सार
यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने माना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस की विवेचना के साथ ही पुलिस का भ्रष्टाचार शुरू होता है। शुक्रवार को उन्होंने कहा, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामास्वामी की अध्यक्षता में एक सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने माना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस की विवेचना के साथ ही पुलिस का भ्रष्टाचार शुरू होता है। शुक्रवार को उन्होंने कहा, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामास्वामी की अध्यक्षता में एक सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी संगीन मुकदमों में फर्जी नामजदगी न हो, इस पर नजर रखेगी और पारदर्शी ढंग से मुकदमों की पैरवी करेगी।
पास्को एक्ट पर मजबूती से काम कर रही यूपी पुलिस
पिछले दिनों लाइसेंसी असलहों के कारतूस के हिसाब मांगे जाने के आदेश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, गृह विभाग के शासनादेश के बाद लाइसेंसी असलहों के कारतूस का हिसाब मांगा जा रहा है। पॉक्सो के मामलों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, हाल ही कानपुर में 23 दिन के अंदर रेप के आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई। औरैया, कानपुर और आगरा पुलिस ने पॉक्सो में अच्छी कार्रवाई की है। प्रदेश में पॉक्सो और रेप के मामलों में कमी आई है।