सार
समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के एक और करीबी पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। दिल्ली और NCR के बड़े बिल्डर अजय चौधरी (Ajay Chaudhary) के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ने की खबर आई तो सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा हो रही है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट की लगातार पड़ रही छापेमारी ने हड़कंप मचा दिया है। कानपुर, कन्नौज के बाद IT की टीम में अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले बिल्डर के घर छापेमारी करने पहुंच गई। इस बार आईटी की ये रेड ACE बिल्डर के मालिक अजय चौधरी के कई ठिकानों पर एक साथ हुई है।
अखिलेश यादव के करीबी बिल्डर के घर छापेमारी
बता दें कि समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के एक और करीबी पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। दिल्ली और NCR के बड़े बिल्डर अजय चौधरी (Ajay Chaudhary) के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ने की खबर आई तो सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा हो रही है।
एक साथ कई शहरों में छापे
आपको बता दें कि ACE ग्रुप के नोयडा (Noida), दिल्ली (Delhi) और आगरा (Agra) में स्थित कई ठिकानों पर बड़े पैमाने पर IT की रेड डाली गई है. वहीं खबरों के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है।
समाजवादी इत्र बनाने वाले कारोबारी के यहां छापेमारी
गौरतलब है कि इससे पहले यूपी में अखिलेश यादव के करीबी इत्र कारोबारी (Perfume Businessman) और समाजवादी पार्टी के एमएलसी (Samajwadi Party MLC) पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी (Pushparaj Jain) के ठिकानों पर आयकर विभाग छापेमारी (IT Raid) की छापेमारी हुई थी।
आयकर विभाग की टीम ने तब कन्नौज (Kannauj), कानपुर, दिल्ली और मुंबई (Mumbai) में 50 अलग-अलग जगहों पर रेड डाली थी। इसी सिलसिले में मुंबई के विलेपार्ले, अंधेरी, गोरेगांव और मलाड में पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के ठिकानों की तलाशी हुई थी।