सार

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 75 जिलों में 403 विधानसभा सीटों की मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलट व सर्विस मतदाताओं के मतों की गणना होगी, ठीक 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती होगी। शुरुआती रुझान सुबह नौ बजे से आने शुरू हो जाएंगे। दोपहर तक प्रदेश में किसकी सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी।

लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार 4442 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 560 महिलाएं हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 75 जिलों में 403 विधानसभा सीटों की मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलट व सर्विस मतदाताओं के मतों की गणना होगी, ठीक 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती होगी। शुरुआती रुझान सुबह नौ बजे से आने शुरू हो जाएंगे। दोपहर तक प्रदेश में किसकी सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पहले से भी ज्यादा तेजी से स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे है। उन्नाव के दही थाना क्षेत्र स्थित वेयरहाउस में पैरामिलिट्री फोर्स व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ईवीएम मशीनों को रखा गया है। कल सुबह यानी 10 मार्च को 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना से पहले ही बुधवार की दोपहर को कांउटिग स्थल के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने एक कर्मचारी की कार में संदिग्ध बैग होने की शंका पर पड़ताल की तो उनको कर्मचारी की कार में रखे बैग में मतदान समाप्त होने के बाद सील करने वाली मुहर, सिटी मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर से जारी पास व कुछ अन्य कागज मिलने पर हंगामा कर दिया। 

ईवीएम मशीनों की निगरानी हो रही दूरबीन से
बता दें कि मेरठ में मतदान के बाद से ही सभी प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। हस्तिनापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक योगेश वर्मा और उनके समर्थकों द्वारा दूरबीन से ईवीएम मशीनों की निगरानी की जा रही है। योगेश वर्मा ने कहा कि 10 फरवरी से ही मशीनों की देख-रेख की जा रही है। यहां कार्यकर्ताओं की 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। बताया कि एक सप्ताह पहले भी करीब 40 मिनट तक ईवीएम के कैमरे बंद हो गए थे, इसलिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।