सार
जौनपुर के टीडी कॉलेज में बीए थर्ड इयर में पढ़ने वाली छात्रा जरीना ने आरोप लगाया कि हिजाब पहनकर जाने की वजह से राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रशांत त्रिवेदी ने उसे डांटते हुए कहा कि यह सब काम पागल करते हैं और इसके बाद कथित तौर पर उन्होंने छात्रा को क्लास से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद छात्रा रोती हुए घर पहुंची और मामले की जानकारी अपने भाई को दी।
दिव्या गौरव, जौनपुर
कर्नाटक में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश से नया मामला सामने आया है। जौनपुर के तिलकधारी कॉलेज की छात्रा जरीना ने आरोप लगाया है कि पॉलिटिकल साइंस के एक प्रफेसर प्रशांत त्रिवेदी ने हिजाब पहनने की वजह से उसे क्लास से बाहर निकाल दिया। हालांकि प्रोफेसर ने छात्रा के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि छात्रा ने उनसे बदसलूकी की और जब सजा के तौर पर उन्होंने उसे क्लास के बाहर किया तो उसने झूठे आरोप लगा दिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जौनपुर के टीडी कॉलेज में बीए थर्ड इयर में पढ़ने वाली छात्रा जरीना ने आरोप लगाया कि हिजाब पहनकर जाने की वजह से राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रशांत त्रिवेदी ने उसे डांटते हुए कहा कि यह सब काम पागल करते हैं और इसके बाद कथित तौर पर उन्होंने छात्रा को क्लास से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद छात्रा रोती हुए घर पहुंची और मामले की जानकारी अपने भाई को दी।
प्रोफेसर ने बताई पूरी बात
दूसरी ओर प्रशांत ने एशियानेट न्यूज से बातचीत में कहा कि क्लास में राजनीति विषय पर चर्चा हो रही थी, इसी बीच मामला हिजाब पर पहुंच गया। इसबीच छात्रा उठकर जोर से चिल्लाकर कहने लगी कि लोग साड़ी क्यों पहनते हैं, और फिर अन्य स्टूडेंट्स को डिस्टर्ब होने लगा। उन्होंने कहा, 'मैंने उसे कहा कि शांत होकर बैठ जाओ। लेकिन उसने अपने परिवार की धमकी देकर कहा कि वह मुझे देख लेगी।' प्रशांत ने कहा कि कोई स्टूडेंट किस ड्रेस में आ रहा है, इसे देखने का काम प्राक्टोरियल बोर्ड का है, मुझे इससे मतलब नहीं। प्रशांत ने कहा कि इस बारे में क्लास की किसी भी छात्रा से पूछा जा सकता है, हिजाब पर आपत्ति वाली बात पूरी तरह से झूठ हैं।
अन्य स्टूडेंट्स ने भी किया प्रोफेसर की बात का समर्थन
प्रोफेसर के दावों की पड़ताल के लिए एशियानेट न्यूज ने घटना के वक्त क्लास में मौजूद कुछ अन्य स्टूडेंट्स से बात की। स्टूडेंट्स का कहना था कि जरीना ने प्रोफेसर से बद्तमीजी की थी, जिसके बाद उन्होंने क्लास से बाहर जाने को कहा। नाम ना छापने की शर्त पर एक स्टूडेंट ने कहा, 'प्रशांत सर, सभी स्टूडेंट्स को अपनी क्लास में बोलने और विचारों को रखने-समझने का मौका देते हैं लेकिन बुधवार को जरीना का व्यवहार ठीक नहीं था। इसी को लेकर प्रशांत सर ने उन्होंने क्लास से बाहर जाने को कहा।' स्टूडेंट ने कहा कि हिजाब पर आपत्ति जैसी कोई बात क्लास में नहीं हुई थी, हालांकि स्टूडेंट्स इसके पक्ष और विपक्ष में अपनी बात रख रहे थे।