सार
वाराणसी के भिखारीपुर कला गांव से एक युवक दो दिन से घर से लापता था। लेकिन बुधवार को घर के पास ही अर्धनिर्मित मकान में उसका शव खून से लथपथ मिला। जिसके बाद परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर ही गंभीर आरोप लगाए है।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में हत्या का मामला सामने आया है जिसमें एक युवक की हत्या ईंट से कूचकर कर दी। शहर के भिखारीपुर में एक युवक की ईंट से कूचकर मार दिया गया। मृतक की पहचान भिखारीपुर कला गांव निवासी जयदेव उर्फ चीनी (30) के तौर पर हुई है। मृतक जयदेव के परिजनों ने बताया कि वह दो दिन से घर से लापता था। लेकिन बुधवार की सुबह उसका शव घर के पास से ही बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया।
दो दिन से जयदेव था लापता
भिखारीपुर के मृतक जयदेव दो दिन से घर से लापता था। बुधवार सुबह उसका शव उसके घर के पास ही अर्धनिर्मित मकान में ईट के ढेर में मिला। वह पेशे से कारपेंटर था। परिजनों ने बताया कि वह सोमवार से घर से लापता था। बड़े भाई गुरुप्रसाद राणा खोजबीन कर रहे थे लेकिन बुधवार की सुबह ग्रामीणों को एक अर्धनिर्मित मकान से बदबू आई। ऐसा होने पर ग्रामीणों ने जाकर देखा तो ईंट के ढेर पर एक युवक का शव खून से लथपथ है। लोगों ने पास जाकर देखा तो जयदेव की पहचान हुई।
पुलिस कर रही है पूछताछ
इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह व बरेका चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। इतना ही नहीं फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। परिजनों ने गांव के लोगों पर ही हत्या का आरोप लगाया हैं। मृतक जयदेव की माता भाभी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस वारदात पर पहुंचे डीसीपी वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टया पारिवारिक रंजिश व आपसी रंजिश को मानकर पुलिस जांच कर रही है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हरदोई: भाई बनकर प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, थाने पहुंचे विवाद के बाद खाली हाथ रह गया पति
आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम