सार

यूपी के फिरोजाबाद में रेप पीड़िता के पिता की हत्या के बाद मामले में 2 इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि नाबालिग के साथ रेप करने वाले आरोपी ने धमकी दी थी कि अगर शिकायत वापस नहीं ली तो वो उसके पिता की ​हत्या कर देगा। धमकी के 5 दिन बाद पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

फिरोजाबाद (Uttar Pradesh). यूपी के फिरोजाबाद में रेप पीड़िता के पिता की हत्या के बाद मामले में 2 इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि नाबालिग के साथ रेप करने वाले आरोपी ने धमकी दी थी कि अगर शिकायत वापस नहीं ली तो वो उसके पिता की ​हत्या कर देगा। धमकी के 5 दिन बाद पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

क्या है पूरा मामला
घटना उत्तर कोतवाली के तिलक नगर का है। जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाली नागालिग के साथ अगस्त 2019 में शिकोहाबाद में रेप की वारदात हुई थी। जिसके बाद आचमन नाम के युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। हालांकि, उसकी कुर्की हो चुकी है। बताया जा रह है कि फरारी के दौरान आरोपी पीड़ित के पिता पर केस वापस लेने का दवाब बना रहा था। एक फरवरी को उसने धमकी दी थी कि अगर समझौता नहीं किया तो वह पांच दिनों में उसकी हत्या कर देगा। आरोप है कि 10 फरवरी की रात आरोपी ने तिलक नगर में घर के पास पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। 

पुलिस का क्या है कहना
मामले में एसएसपी ने एक्शन लेते हुए 2 कोतवाल और कोटला रोड चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें लगाई गई है। एसएसपी सचिंद पटेल ने बताया, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।