सार
दामाद और बेटी के बीच पूर्व में भी विवाद हुआ था। मुकदमे में पिता रामभरोसे ने जिक्र किया है कि लगभग चार साल पहले न्यायालय में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। पिता ने पुलिस को बताया कि उसे क्या पता था कि फैसले के बाद दामाद कातिल बन जाएगा।
कासगंज (Uttar Pradesh)। शराब के लिए पैसे न देने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को गला दबाकर मारा डाला। इसके बाद फोन पर अपने ससुर को पत्नी की मौत के बारे में भी बता दिया और फरार हो गया। ससुर ने दामाद के खिलाफ पटियाली कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। यह मामला पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव थाना दरियावगंज का है।
ससुर ने बनवाया था दोनों के लिए मकान
थाना दरियावगंज निवासी उर्मिला (35) पुत्री रामभरोसे की शादी 12 साल पहले सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव सनौठी निवासी कुबेर पुत्र दामोदर के साथ हुई थी। लगभग 6 साल पहले उर्मिला अपने पति कुबेर के साथ अपने मायके में गांव थाना दरियावगंज में ही रहने लगी। यहां पिता ने गांव में ही दामाद और बेटी को एक मकान बनवा दिया।
हत्या कर शव चारपाई पर डाला
शराब के नशे में उसने पत्नी उर्मिला से और शराब पीने के लिए रुपये मांगे। पत्नी ने मना कर दिया। इस पर पति ने शुक्रवार की देर रात गला दबाकर उसकी हत्या कर शव चारपाई पर डाल दिया और फरार हो गया।
जाते-जाते ससुर से कही ये बातें
जाते-जाते आरोपी ने सूचना फोन के द्वारा अपने ससुर रामभरोसे को दिया कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। महिला के पिता और अन्य परिजन गांव में उसके घर पहुंचे। पिता की तहरीर पर कोतवाली तहरीर में पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पहले भी हो चुका था दोनों में विवाद
दामाद और बेटी के बीच पूर्व में भी विवाद हुआ था। मुकदमे में पिता रामभरोसे ने जिक्र किया है कि लगभग चार साल पहले न्यायालय में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। पिता ने पुलिस को बताया कि उसे क्या पता था कि फैसले के बाद दामाद कातिल बन जाएगा।