सार

पति की कम सैलरी से तंग आकर एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर मौत को गले लगा लिया। महिला ने पति से मायके जाने की जिद की थी लेकिन पति ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए उसे मना कर दिया था। इसी को लेकर वह महिला नाराज थी।  
 

बलिया (UTTAR PRADESH ). पति की कम सैलरी से तंग आकर एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर मौत को गले लगा लिया। महिला ने पति से मायके जाने की जिद की थी लेकिन पति ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए उसे मना कर दिया था। इसी को लेकर वह महिला नाराज थी।  

मामला बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र का है। इलाके के धज्जू गिरी की मठिया गांव का रहने वाला दिनेश यादव मऊ में एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता है। दिनेश की पत्नी पुष्पा अपने बेटे अभिषेक( 07 ) और बेटी शिवांगी (10) के साथ फेफना थाना क्षेत्र के पौहारीपुर गांव में किराये के मकान में रहती थी। 


आर्थिक तंगी से हमेशा घर में रहती थी कलह

पुलिस सूत्रों की माने तो मामला आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या का है। पुष्पा व उसके पति दिनेश का अक्सर आर्थिक तंगी के कारण विवाद होता रहता था। आए दिन पुष्पा उसे आत्महत्या की धमकी देती थी। इस बार भी पुष्पा ने पति से बच्चों के साथ अपने मायके जाने की जिद की थी। लेकिन पति दिनेश ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए उसे मना कर दिया था।

गुस्से में आकर उठाया आत्मघाती कदम

पुष्पा ने रोज-रोज की कलह से तंग आकर ऐसा आत्मघाती कदम उठाने का मन बना लिया। वह अपने दोनों बच्चों के साथ गुजर रही सद्भावना एक्सप्रेस के सामने कूद पड़ी। जिससे तीनो की मौके पर ही मौत हो गयी।


घरेलू कलह से घटना का लग रहा मामला 

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र स्थित धज्जू गिरी के मठिया गांव निवासी पुष्पा देवी गुरुवार को अपने बेटे अभिषेक और बेटी शिवांगी को साथ लेकर सद्भावना एक्सप्रेस के आगे कूद गयी, जिसकी चपेट में आने से तीनों की मृत्यु हो गयी। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। प्रथम दृष्टया मामला घरेलू कलह का लग रहा है। इसके अतिरिक्त भी और पहलुओं की जांच की जा रही है।