सार
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम ने कहा, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
लखनऊ (Uttar Pradesh). उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम ने कहा, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बता दें, मामले में जिंदा जलाई गई गैंगरेप पीड़िता ने करीब 40 घंटे जिंदगी से जंग लड़ने के बाद शुक्रवार रात करीब 11.40 बजे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। बीते गुरुवार यानी 5 दिसंबर को उसे जलाया गया था, जिसमें उसका 90% शरीर झुलस गया था। मरते दम तक पीड़िता आरोपियों को सजा दिलाने की बात कहती रही थी।
क्या है पूरा मामला
मामला बिहार थाना क्षेत्र के हिंदूनगर का है। कुछ दिन पहले यहां युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेजा। हाल ही में वे जमानत पर जेल से बाह आए थे। मामले में गुरुवार को युवती मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी। रास्ते में सुबह करीब चार बजे दोनों नामजद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कानून दे सजा, हैदराबाद जैसा न हो हाल
आरोपी शुभम की मां गांव की प्रधान हैं। उन्होंने कहा, मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। अगर बेटा दोषी हो तो कानून के हिसाब से सजा मिले। हैदराबाद की तरह एनकाउंटर न किया जाए। वहीं, शुभम की बहन ने कहा, अगर भाई दोषी साबित होता है तो कड़ी से कड़ी सजा कानून के हिसाब से मिलनी चाहिए। लेकिन, मुझे पूरा विश्वास है कि भाई ऐसा कुछ नहीं कर सकता, जिससे परिवार का सिर नीचा हो। मेरे भाइयों को फंसाया जा रहा है। यह राजनीतिक साजिश है।