सार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने सुबह संकट मोचन मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनसे दिल्ली के नतीजों को लेकर सवार पूछा गया तो वो हाथ जोड़कर निकल गए।
वाराणसी (Uttar Pradesh). दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने सुबह संकट मोचन मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनसे दिल्ली के नतीजों को लेकर सवार पूछा गया तो वो हाथ जोड़कर निकल गए। बता दें, बीजेपी ने दिल्ली में फतह के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। सीएम योगी ने भी दिल्ली में बीजेपी के उम्मीदारों के पक्ष में रैली की थी। इसके बावजूद रुझानों में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है।
CM योगी ने दिल्ली में की थी 12 रैलियां
सीएम योगी ने दिल्ली चुनाव में एक से 4 फरवरी के बीच 12 रैलियां की थी। इस दौरान शाहीन बाग, जामिया नगर, करावल नगर, रोहिणी, बदरपुर, विकासपुरी, द्वारका, पटपडगंज और शाहदरा में रैलियां की थी। सीएम योगी दिल्ली चुनावों में स्टार कैम्पेनर के रूप में शामिल थे।
CM योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया पूजन
2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे योगी ने नवनिर्मित चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। फिर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के घर जाकर उनकी पत्नी एवं पूर्व महापौर सरोज सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। सीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में भी पूजन किया। बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को वाराणसी आ रहे हैं।