सार
उत्तर प्रदेश में नमाज़ के बाद प्रयागराज, सहारनपुर, हाथरस में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार दंगाईयों के खिलाफ कमर कस ली है और अधिकारों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं।
लखनऊ: कानपुर हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद दंगाइयों ने जमकर तांडव मचाया है। ऐसे में उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सूबे की योगी सरकार ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर के पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से दो टूक कह दिया है कि ऐसी कार्रवाई करें, जो नजीर बने, फिर कोई भी प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की बात सोच भी न सके।
जानिए क्या बोले योगी आदित्यनाथ
कानपुर हिंसा के बाद योगी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है और उन्होंने 'पुलिस-प्रशासन को चौबीसों घंटे अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा है। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी निर्दोष को छेड़ें नहीं और एक भी दोषी को छोड़ें नहीं।' इसी के चलते सीएम योगी ने शनिवार शाम को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर के पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद, हाथरस, फिरोजाबाद, अंबेडकरनगर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में असामाजिक तत्वों ने शांति-सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था।
पुलिस प्रशासन को रहना होगा सतर्क
इससे पहले तीन जून को कानपुर में भी ऐसी ही कोशिश की गई थी। तब भी सतर्कता के निर्देश दिए गए थे, जिससे प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सतर्क रहना होगा। योगी ने कहा कि 'समाज विरोधी कुत्सित प्रयासों पर पुलिस व प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हमें हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा। चौबीसों घंटे अलर्ट मोड में रहें।'
प्रयागराज में फिर हुआ दंगा भड़काने का प्रयास, कोटेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर रखा मिला अंडा