1 घंटे तक इंतजार करती रही लड़की, दिव्यांग फैन के लिए यूं यादगार बन गई कोहली से मुलाकात

इंदौर। भारतीय कप्तान विराट कोहली से मिलने की ख्वाहिश दिव्यांग फैन की पूरी हो गई। कप्तान विराट कोहली का होटल में दिव्यांग फैन पूजा शर्मा इंतजार कर रही थीं। विराट ने कैप पर आटोग्राफ देकर उनका सपना पूरा कर दिया। पूजा ने कहा कि  विराट से मिलकर मैं बहुत खुश हूं और आज मेरा उनसे मिलने का सपना पूरा हुआ है। विराट की एडिलेट में खेली गई 141 रनों की पारी आज भी मुझे याद है।
 

| Updated : Nov 17 2019, 01:12 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

इंदौर। भारतीय कप्तान विराट कोहली से मिलने की ख्वाहिश दिव्यांग फैन की पूरी हो गई। कप्तान विराट कोहली का होटल में दिव्यांग फैन पूजा शर्मा इंतजार कर रही थीं। विराट ने कैप पर आटोग्राफ देकर उनका सपना पूरा कर दिया। पूजा ने कहा कि  विराट से मिलकर मैं बहुत खुश हूं और आज मेरा उनसे मिलने का सपना पूरा हुआ है। विराट की एडिलेट में खेली गई 141 रनों की पारी आज भी मुझे याद है।
 इंदौर में रहने वाली 24 साल की पूजा ऐसी बीमारी से लड़ रही हैं, जिसमें उनकी हड्डियां अपने आप ही टूट जाती हैं। टूटी हुई हड्डियां एक-दो दिन में जुड़ भी जाती हैं। स्कूल में यदि मैडम पूजा का हाथ पकड़ती थी तो उनकी हडि्डयां टूट जाती थीं। पूजा ने 12वीं की पढ़ाई के बाद कम्प्यूटर कोर्स किया, लेकिन उनकी शारीरिक तकलीफ बढ़ने से उन्हें अब घर पर ही समय बिताना पड़ रहा है। 

Related Video