शॉकिंग CCTV: ऑटो ने तेजी से लिया टर्न और उछलकर सड़क पर जा गिरी मासूम

गुजरात के सूरत में ऑटोवाले की लापरवाही का एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है। ऑटो के तेज रफ्तार से टर्न लेते ही एक मासूम नीचे गिर पड़ी। इसके बावजूद ऑटो वाले को भनक तक नहीं लगी।

| Updated : Aug 28 2019, 06:47 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सूरत. दिल को हिला देने वाला यह वीडियो गुजरात के सूरत का  है। स्कूल से लौट रहा एक ऑटो तेजी से टर्न लेता है। इसी बीच ऑटो में बैठी बच्ची नीचे गिर जाती है। ऑटोवाले को इसकी भनक तक नहीं होती। बच्ची उठती है और दौड़ते हुए ऑटो पकड़ने की कोशिश करती है। 26 अगस्त  शाम 5 बजे यह घटना पूणा के शांति वन सोसायटी के पास हुई। ऑटो आरबी स्कूल के 10 बच्चों को बैठाकर घर छोड़ने जा रहा था। कुछ लोगों ने घटना को देखकर ऑटो के पीछे दौड़ लगाई और उसे रोका। इस बारे में ट्रैफिक DCP सुधीर देसाई ने CCTV फुटेज के आधार पर ऑटो ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Read More

Related Video