छोड़ दो-छोड़ दो चिल्लाते रहे, लेकिन वो बरपाते रहे कहर...
सोशल मीडिया पर इन दिनों दलित परिवारों पर हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जमींदार दलितों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीट रहे हैं। मामला जमीन पर अवैध कब्जा करने का बताया जाता है।
मुक्तसर(पंजाब). सोशल मीडिया पर इन दिनों दलित परिवारों पर हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जमींदार दलितों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीट रहे हैं। इस मारपीट के दौरान कई लोगों को चोटें भी आई हुई हैं। हालांकि पुलिस ने आरोपियों में से कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश जारी है। वहीं पीड़ित लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जमीन का है मामला
दरअसल इस मामले की वजह है जमीन, जमींदारों का आरोप है कि दलितों ने करीब एक एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। इस खाली जमीन पर गांव के करीब 30 बेघर दलित परिवार अपनी झोपड़ी डालकर यहां रहने लगे। हमने पहले कई बार उनसे इस जमीन को छोड़ने को कहा, लेकिन वो नहीं माने। हालांकि अब जमीन को पंचायत ने छुड़वा लिया है।
पहले भी कर चुके हैं पिटाई
पीड़ित लोगों ने कहा कि ये लोग आए दिन हम लोगों को धमकाते रहते हैं। इन्होंने कई लोगों को तो डरा-धमकाकर भगा दिया गया। लेकिन जो बचे हुए थे उनकी पहले झोंपडि़यां तोड़ी फिर उनपर हमला बोल दिया। पहले भी हम इनकी शिकायत पुलिस से कर चुके हैं। लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। जिसकी वजह से आज उन्होंने हम पर हमला बोल दिया। अब दलितों ने मांग की है कि उनके खिलाफ मारपीट करने व छुआछूत विरोधी एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया जाए।