मिड डे मील का सच दिखाने वाले पत्रकार के खिलाफ FIR, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और DM आमने सामने

यूपी के मिर्जापुर जिले के सिऊर गांव के प्राइमरी स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है।

| Updated : Sep 04 2019, 01:36 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मिर्जापुर. यूपी के मिर्जापुर जिले के सिऊर गांव के प्राइमरी स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला कुछ ऐसा है कि वीडियो में मिड डे मील में बच्चों को सिर्फ नमक रोटी खाते देखा जा सकता है। मामले की जानकारी जब जिले के डीएम अनुराग पटेल को हुई तो उन्होंने तुरंत स्कूल पहुंचकर स्कूल के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया। यही नहीं, वीडियो बनाने वाले पत्रकार पवन जायसवाल के खिलाफ प्रशासन ने सरकार की छवि खराब करने के आरोप में एफआइआर भी दर्ज कराई। डीएम का कहना है कि पत्रकार प्रिंट मीडिया के हैं, उन्हें वीडियो नहीं बनाना चाहिए था, वो फोटो खिंचकर खबर छापते। मामले में एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने प्रशासन की कार्रवाई की निंदा करते हुए राज्य सरकार से पवन के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग की है। वहीं, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इस मामले में कहा कि सरकार को बदनाम करने का प्रयास गलत है। ये बात सच है कि इसमें किसी व्यक्ति की साजिश दिखाई पड़ रही है। चाहे वो प्रधान के सहयोगी की हो या किसी अन्य की। पूरी जांच रिपोर्ट आ जाए तक कुछ कहना ठीक होगा। यदि कोई निर्दोष होगा तो सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी।

Related Video