लंदन में इन दिनों लग्जरी से लग्जरी गाड़ियों की चोरी बढ़ गई है। जिसकी वजह से कार मालिक परेशान हैं। इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं। गाड़ियां बांधकर तक रखी जा रही है।
लंदन में कारें चोरी से बचाने के लिए कुछ लोग घरों के सामने CCTV कैमरे लगाए हुए हैं तो कुछ ने घर के बाह गार्ड्स तैनात कर दिया है, ताकि उनकी गाड़ी सुरक्षित रहे।
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन में लैंड रोवर गाड़ियों की चोरी बढ़ गई है। जिसकी वजह से कार मालिक उसे सेफ करने के लिए एक्स्ट्रा प्रयास कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें लैंड रोवर को जंजीर से लपेटकर पेड़ में बांधा गया है। रिपोर्ट के अनुसार लेक्सस RX कार 2023 में सबसे ज्यादा चोरी हुई है
कार कंपनी के मालिकों को रिपोर्ट्स मिली कि चोर लग्जरी कारों की सेफ्टी तोड़कर चोरी कर रहे हैं। कार की बिना चाबी की एंट्री सुविधा होने से चोरों को उसे चुराने में मुश्किल नहीं आ रही है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूके में साल 2023 में लैंड रोवर के 3 मॉडल्स की सबसे ज्यादा चोरी हुई है। इनमें रेंज रोवर स्पोर्ट, रेंच रोवर इवोक, और लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट कारें हैं।
लंदन पुलिस कारों की चोरी होने पर अलर्ट है। वह लगातार छानबीन कर रही है। चोरों की तलाश भी चल रही है। दूसरी तरफ कार कंपनियां भी गाड़ियों में सेफ्टी को लेकर एक्स्ट्रा काम कर रही हैं।