Hindi

ऑफर : खरीदो कार, GF संग जाओ स्विट्जरलैंड...1 लाख तक छूट अलग से

Hindi

होंडा कार पर डिस्काउंट

होंडा कार्स इंडिया जुलाई 2024 में अपनी कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। लग्जरी सेडान सिटी (Honda City) के हाइब्रिड मॉडल पर कंपनी 1 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है।

Image credits: freepik
Hindi

होंडा सिटी की कीमत

होंडा सिटी सेडान की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.08 लाख है, जबकि हाइब्रिड मॉडल की शरुआती दाम 20.56 लाख रुपए हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कारों पर 78 हजार की छूट

होडा सिटी पुराने मॉडल लेने पर 78,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसमें 30,000 कैश डिस्काउंट, 21,396 रुपए एक्सेसरीज डिस्काउंट, 20 हजार का कार्पोरेट डिस्काउंट जैसे कई छूट शामिल हैं।

Image credits: freepik
Hindi

होंडा सिटी के नए मॉडल पर बंपर छूट

होडा सिटी के नए मॉडल पर 68,000 रुपए की छूट मिल रही है। जिसमें 20 हजार रुपए कैश डिस्काउंट, 31,946 रुपए एक्सेसरीज डिस्काउंट, 20 हजार एक्सचेंज बोनस जैसे कई छूट शामिल हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

हाइब्रिड मॉडल कार पर सबसे ज्यादा छूट

होंडा सबसे ज्यादा छूट सिटी हाइब्रिड मॉडल पर दे रही है। इस कार पर 1 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

स्विट्जरलैंड जाने का मौका

होंडा सिटी हाइब्रिड पर 75,000 रुपए का एश्योर्ड डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी हर टेस्ट ड्राइव पर एक गिफ्टऔर इसी महीने कपल के लिए स्विट्जरलैंड ट्रिप जीतने का भी मौका मिलेगा।

Image credits: freepik

ऑडी से रेंज रोवर तक...भेड़-बकरियों सी यहां बंधी गाड़ियां, जानें वजह

चोरी हो जाए कार या कोई लूट ले, जानिए इंश्योरेंस क्लेम मिलेगा या नहीं?

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कितनी देरी से लगता है ब्रेक?

मानसून आते ही डिस्काउंट की बरसात, धांसू से धांसू कार 1.5 लाख तक सस्ती