Hindi

फिर कुलांचे भरने लगे Adani के शेयर, जानें कौन-से 2 Stock बने रॉकेट

Hindi

हिंडनबर्ग केस के बाद Adani के शेयरों में हुई थी जमकर बिकवाली

हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। इससे समूह की कंपनियों के मार्केट कैप में भी गिरावट आई थी।

Image credits: Getty
Hindi

अब Adani ग्रुप के शेयरों ने फिर पकड़ी रफ्तार

हालांकि, अब Adani Group के शेयर एक बार फिर तेजी पकड़ चुके हैं और 2 दिन में ही ग्रुप की मार्केट वैल्यू में 56250 करोड़ का इजाफा हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में दिखी तूफानी तेजी

गुरुवार को अडानी ग्रुप के लगभग सभी शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखी गई। इस दौरान ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 7.84% तेजी के साथ 3387 पर क्लोज हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

Adani पोर्ट्स और टोटल गैस में भी जर्बदस्त उछाल

वहीं, अडानी पोर्ट्स का शेयर 4.73% तेजी के साथ 1443 रुपए जबकि अडानी टोटल गैस 2.34% उछाल के साथ 956 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

Adani ग्रुप के एनर्जी स्टॉक्स में भी दिखा तेजी का असर

Adani ग्रीन एनर्जी का शेयर 1.20 प्रतिशत तेजी के साथ 1888 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन 1.16% की तेजी के साथ 1099 रुपए पर क्लोज हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

अडानी पावर और Adani Wilmar भी नहीं रहे पीछे

अडानी पावर का शेयर 2.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 711 पर क्लोज हुआ, जबकि Adani Wilmar 1.82 प्रतिशत उछलकर 346 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

अडानी ग्रुप के सीमेंट Stocks में भी उछाल

सीमेंट सेक्टर में अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 2.15 प्रतिशत तेजी के साथ 646 रुपए पर पहुंच गया। वहीं ACC 2.87 प्रतिशत चढ़कर 2616 रुपए पर क्लोज हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

7.68 प्रतिशत उछला NDTV का स्टॉक

इसी तरह अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी NDTV का स्टॉक 7.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 248 रुपए पर पहुंच गया। अडानी एंटरप्राइजेज के बाद सबसे ज्यादा तेजी इसी शेयर में दिखी।

Image credits: freepik

विराट-अनुष्का ने इस शेयर में लगाए ढाई करोड़, 4 साल में 10 Cr हुई रकम

तो क्या शादी बाद एंटीलिया में नहीं रहेंगे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट?

इन कारणों से शेयर बाजार में तेजी, जानें 4 सबसे बड़ी वजहें

महंगा आलू निकाल देगा इन शेयरों का दम, इन कंपनियों पर सबसे ज्यादा असर