Air India में Vistara Airline के मर्जर की मंजूरी मिल गई है। सीसीआई ने इस एयरलाइन के मर्जर की मंजूरी दे दी है।
इस बिग डील के फाइनल होने के बाद विस्तारा को अब Tata SIA एयरलाइन के नाम से जाना जाएगा।
Vistara Airline के मर्जर के बाद एयर इंडिया अब देश की सबसे बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइन हो जाएगी जबकि देश की दूसरी सबसे बड़ी डोमेस्टिक एयरलाइन होगी।
विस्तारा एयरलाइन में 49 प्रतिशत शेयर सिंगापुर एयरलाइन की है। जून में सीसीआई ने इस मर्जर के जांच की घोषणा की थी।
एयर इंडिया ने रीब्रांडिंग शुरू की है। 10 अगस्त को एक भव्य कार्यक्रम में एयर इंडिया के नए लोगो को लांच किया है।