Hindi

9 दिन में चंद्रयान के बजट से ज्यादा की शराब गटक गए इस राज्य के लोग

Hindi

केरल में ओणम के मौके पर जमकर बिकी शराब

केरल में ओणम के मौके पर लोग सिर्फ 9 दिन में इतनी शराब गटक गए कि बड़े आराम से चंद्रयान-3 जैसे मिशन पूरे किए जा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

9 दिन में 665 करोड़ की शराब गटक गए केरलवासी

रिपोर्ट के मुताबिक, केरल में फेस्टिव मूड के दौरान लोग महज 9 दिन में 665 करोड़ रुपये की शराब गटक गए। ये चंद्रयान-3 के बजट (615 करोड़) से कहीं ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

चंद्रयान-3 मिशन से भी 50 करोड़ ज्यादा की शराब पी गए केरल वाले

मतलब केरल के लोग ओणम के दौरान ISRO के चंद्रयान-3 मिशन की लागत से करीब 50 करोड़ ज्यादा की शराब पी गए।

Image credits: Getty
Hindi

पिछले साल ओणम पर बिकी थी 624 करोड़ की शराब

पिछले साल ओणम के दौरान केरल वासियों ने 624 करोड़ रुपए की शराब पी थी। हालांकि, ये आंकड़ा भी चंद्रयान-3 मिशन के बजट से ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

केरल में 2 दिन की छुट्टी के बाद इतना है शराब बिक्री का आंकड़ा

बता दें कि ओणम के चलते बीच में 2 दिन बुधवार और गुरुवार को शराब की दुकानें केरल में बंद रही थीं। मतलब शराब की बिक्री मुश्किल से 7-8 दिन की ही है।

Image credits: Getty
Hindi

उत्तरादम पर केरल में इस साल 116 करोड़ की शराब बिकी

बता दें कि ओणम के सबसे प्रमुख दिन उत्तरादम पर केरल में इस साल 116 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिकी। पिछले साल ये 112 करोड़ रुपये थी।

Image credits: Getty
Hindi

कई जगह सिर्फ एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा की बिक्री

केरल की कई दुकानों में सिर्फ एक दिन में ही 1 करोड़ से ज्यादा की शराब बेची गई। इनमें इरिन्जलकुडा के बेवको और आश्रमम के बेवको आउटलेट शामिल हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

इन दो आउटलेट्स पर जमकर बिकी शराब

केरल में इरिन्जलकुडा के बेवको में एक ही दिन में 1.06 करोड़ रुपये और आश्रमम के बेवको में 1.01 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड शराब बेची गई। 

Image credits: Getty

जानें कैसे बना है सूर्य, कितनी इसकी उम्र, इसके अंदर क्या है?

Aditya L1 को सूरज के करीब पहुंचने में कितने दिन लगेंगे? जानें FACTS

बुढ़ापा रोकने हर साल 16 Cr खर्च कर रहा ये CEO, रोज खाता है 80 टैबलेट्स

खुशखबरी ! फिर सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें किस शहर में कितना दाम