Hindi

₹1498 में करें हवाई सफर, जानें कब तक टिकट बुक करने का मौका

Hindi

कम कीमत में हवाई सफर का मजा

अगर आप भी बेहद सस्ते में हवा में उड़ना चाहते हैं तो एयर इंडिया एक्सप्रेस शानदार ऑफर लाया है। एयरलाइन फ्लैश सेल शुरू की है।

Image credits: unsplush
Hindi

एयर इंडिया एक्सप्रेस लाया फ्लैश सेल ऑफर

एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लैश सेल के जरिये भारत के अंदर 1498 रुपए में टिकट उपलब्ध करा रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

मोबाइल ऐप या दूसरे प्लेटफॉर्म से बुक कर सकते हैं टिकट

एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, मोबाइल ऐप या दूसरे प्रमुख बुकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए फ्लाइट्स बुक करके आप आकर्षक किराए का फायदा उठा सकते हैं।

Image credits: unsplush
Hindi

कब तक टिकट बुक करने वाले उठा सकते हैं फायदा

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लैश सेल 13 जनवरी 2025 तक की गई डोमेस्टिक फ्लाइट बुकिंग के लिए है।

Image credits: unsplush
Hindi

कब से कब तक कर पाएंगे सफर

13 जनवरी, 2025 तक टिकट बुक करने वाले पैसेंजर 24 जनवरी से 30 सितंबर, 2025 तक के बीच किसी भी डेट पर यात्रा कर सकेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही है एडिशनल बेनेफिट्स

फ्लैश सेल के अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस एक्सक्लूसिव एक्सप्रेस लाइट किराये का भी ऑफर लाया है, जो 1328 रुपये से शुरू हो रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

एक्सप्रेस बिज किराए पर 25 परसेंट की छूट

इसके अलावा एयरलाइन एक्सप्रेस बिज किराए पर 25%की छूट दे रही है। इसके तहत कंपनी 35 बोइंग 737-8 विमानों की नई फ्लीट पर बिजनेस क्लास जैसा एक्सपीरिएंस देगी।

Image credits: facebook

100 से कम वाले इन 3 शेयरों में लगाएं दांव, बना देंगे आपका सोमवार

22 करोड़! अंबानी अडानी नहीं, तो कौन है देश की सबसे महंगी कार का मालिक

सोने पे सुहागा: इस हफ्ते कमाई के 1 नहीं 13 मौके, जानें कब-कब

संक्रांति से पहले खरीदने जा रहे Gold,जानें 1 हफ्ते में कितना हुआ महंगा