IPO के जरिये शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए ये हफ्ता बेहद शानदार रहने वाला है। इस हफ्ते एक नहीं बल्कि 5 IPO खुलने वाले हैं।
इसके अलावा इस हफ्ते 8 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। ऐसे में अगर आप भी इन्वेस्टमेंट की सोच रहे हैं तो जान लीजिए कौन-कौन से इश्यू होंगे ओपन।
लक्ष्मी डेंटल का IPO 13 से 15 जनवरी के बीच खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 407 से 428 रुपए जबकि लॉट साइज 33 शेयरों का है। लिस्टिंग 20 जनवरी, 2025 को होगी।
काबरा ज्वेल्स का आईपीओ 15 से 17 जनवरी के बीच खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 121 से 128 रुपए के बीच है। लॉट साइज 1000 शेयरों का है। इसकी लिस्टिंग बुधवार 22 जनवरी को होगी।
रिखव सिक्योरिटीज का आईपीओ 15 से 17 जनवरी के बीच निवेश के लिए खुला रहेगा। प्राइस बैंड 82 से 86 रुपए के बीच है, जबकि लॉट साइज 1600 शेयरों का है। लिस्टिंग 22 जनवरी को होगी।
लैंडमार्क इमिग्रेशन का आईपीओ 16 से 20 जनवरी के बीच ओपन रहेगा। प्राइस बैंड 70 से 72 रुपए के बीच है, जबकि लॉट साइज 1600 शेयरों का है। लिस्टिंग 23 जनवरी को होगी।
ये आईपीओ 17 से 21 जनवरी के बीच निवेश के लिए ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 117 से 124 रुपए के बीच है। लॉट साइज 1000 शेयरों का है। लिस्टिंग शुक्रवार 24 जनवरी को होगी।
13 जनवरी को Standard Glass Lining और Indobell Insulation Limited के आईपीओ की लिस्टिंग होगी।
14 जनवरी को Capital Infra Trust InvIT, Quadrant Future Tek, Delta Autocorp, BR Goyal Infrastructure और Avax Apparels And Ornaments की लिस्टिंग होगी।
17 जनवरी को Sat Kartar Shopping Limited के शेयर की लिस्टिंग होगी।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।