मुकेश अंबानी के पास यूं तो एक से एक महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। लेकिन भारत की सबसे महंगी कार अब भी उनके पास नहीं है।
भारत में सबसे महंगी कार अरबपति योहान पूनावाला के पास है। उनके कलेक्शन में शामिल रोल्स रॉयस फैंटम कार की कीमत 22 करोड़ रुपए है।
योहान पूनावाला ने अपने कलेक्शन में Rolls Royce Phantom VIII एक्सटेंडेड व्हीलबेस (EWB) कार शामिल की है। ये कस्टम लग्जरी कार फिलहाल देश की सबसे महंगी गाड़ी है।
रोल्स रॉयस फैंटम VIII EWB कार बोहेमियन रेड शेड में है। इसमें गोल्ड के छोटे-छोटे ऑर्नामेंट्स जड़े गए हैं। इसके अलावा ब्रश्ड सिल्वर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
पूनावाला ने इस रोल्स रॉस फैंटम कार में अपनी फैमिली के नाम को रिप्रेजेंट करने वाले 'P' अक्षर को भी लगवाया है, जो गाड़ी को एक शानदार लुक देता है।
इस कार की सबसे बड़ी खासियत प्राइवेसी सुइट है। ये ड्राइवर और पैसेंजर के बीच एक प्राइवेसी देता है। रोल्स रॉयस ने ये सुविधा बंद कर दी थी, लेकिन पूनावाला ने इसे स्पेशल बनवाया है।
योहान पूनावाला के कलेक्शन में 22 रोल्स रॉयस कार हैं जिनमें रोल्स रॉयस स्पेक्ट्रे इलेक्ट्रिक कूप, भारत की पहली इलेक्ट्रिक रोल्स रॉयस जो मैटेलिक ग्रीन कलर में है।
योहान के पास रोल्स रॉयस फैंटम VII EWB है, जो नीले और काले रंग में है। इसके अलावा दो फैंटम ड्रॉपहेड कन्वर्टिबल, एक व्हाइट और एक ब्लैक कलर में है।
बता दें कि नीता अंबानी ने कुछ दिन पहले 12 करोड़ रुपए की रोल्स रॉयस कार खरीदी थी। हालांकि, योहान पूनावाला की गाड़ी उससे लगभग दोगुनी कीमत की है।
योहान, पूनावाला इंजीनियरिंग ग्रुप के अध्यक्ष के साथ ही पूनावाला स्टड फार्म और पूनावाला रेसिंग एंड ब्रीडिंग के डायरेक्टर हैं। वे सीरम इंस्टिट्यूट के शेयरहोल्डर भी हैं।