100 से कम वाले इन 3 शेयरों में लगाएं दांव, बना देंगे आपका सोमवार
Business News Jan 12 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
शेयर मार्केट में लगातार गिरावट का दौर
पिछले कुछ दिनों से स्टॉक मार्केट में लगातार गिरावट का रुख है। बीते शुक्रवार को भी शेयर बाजार 241 प्वाइंट, जबकि निफ्टी 95 अंक गिरकर बंद हुआ था।
Image credits: freepik
Hindi
गिरते बाजार में आखिर कहां पैसा लगाएं निवेशक
बाजार में लगातार गिरावट को देखते हुए निवेशकों के मन में एक डर है। उन्हें ये समझ नहीं आ रहा कि गिरते बाजार में आखिर कहां निवेश करें।
Image credits: freepik
Hindi
100 से कम कीमत वाले इन 3 शेयरों पर लगाएं दांव
बाजार में बेयरिश सेंटिमेंट देखते हुए मशहूर रिसर्च एनालिस्ट सुमित बागड़िया ने 100 रुपए से कम कीमत वाले तीन शेयरों पर दांव लगाने का सुझाव दिया है। जानते हैं उनके टॉप रिकमंडेशन।
Image credits: freepik
Hindi
1- Lloyds Engineering Works Share Price
करंट प्राइस - 83.26 रुपए
स्टॉप लॉस - 80
टारगेट प्राइस - 90 रुपए
Image credits: freepik
Hindi
2- NACL Industries Share Price
करंट प्राइस - 68.39 रुपए
स्टॉप लॉस - 65
टारगेट प्राइस - 73 रुपए
Image credits: freepik
Hindi
3- Jain Irrigation Systems Share Price
करंट प्राइस - 73.93 रुपए
स्टॉप लॉस - 71
टारगेट प्राइस - 79 रुपए
Image credits: freepik
Hindi
कमजोर दिख रहे बाजार सेंटिमेंट
चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बागड़िया का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार का सेंटिमेंट फिलहाल कमजोर दिख रहा है। क्योंकि निफ्टी 50 इंडेक्स 23,500 के सपोर्ट लेवल से नीचे बंद हुआ है।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
चार्ट में मजबूत दिख रहे स्टॉक्स पर ही करें फोकस
सुमीत बागड़िया के मुताबिक, शेयर बाजार का रुझान कमजोर है। निफ्टी 50 इंडेक्स अब 23250 से 23200 के लेवल को टेस्ट करेगा। ऐसे में उन स्टॉक पर फोकस रखें जो चार्ट में मजबूत दिख रहे हैं।
Image credits: freepik
Hindi
Disclaimer
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें