Hindi

लगन में बला की खूबसूरत लगी अंबानी की होनेवाली बहू, देखें PHOTOS

Hindi

राधिका मर्चेंट की 'लगन लखवानु' सेरेमनी

मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी मार्च के फर्स्ट वीक में हो सकती है। इसी बीच, राधिका मर्चेंट की 'लगन लखवानु' सेरेमनी हुई।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं राधिका मर्चेंट

'लगन लखवानु' सेरेमनी में राधिका मर्चेंट बला की खूबसूरत लगीं। इस दौरान राधिका मर्चेंट ने डिजाइनर अनामिका खन्ना का पेस्टल लहंगा चुना।

Image credits: Instagram
Hindi

खुले बालों में कहर ढा रही थी अंबानी की होनेवाली बहू

राधिका मर्चेंट ने पेस्टल ब्लू-टोंड लहंगे के साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया। लहंगे को उन्होंने साड़ी स्टाइल में पिन किया। राधिका ने अपने बाल खुले रखे, जिसमें उनका लुक गजब लग रहा था।

Image credits: Social media
Hindi

अपने लुक को कम्प्लीट करने राधिका मर्चेंट ने किया ये काम

अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए राधिका मर्चेंट ने थ्री-लेयर नेकपीस, मांग टीका, डायमंड ब्रेसलेट और मैचिंग ईयररिंग्स पहने।

Image credits: Instagram
Hindi

जानें क्या है 'लगन लखवानु सेरेमनी

'लगन लखवानु' एक गुजराती विवाह समारोह है, जिसमें वेडिंग के बारे में सारी जानकारी होती है। ये एक तरह से शादी का कार्ड या पत्रिका लिखने की सेरेमनी है।

Image credits: Getty
Hindi

'लगन लखवानु' में सबसे पहले भगवान को देते हैं निमंत्रण

'लगन लखवानु' सेरेमनी में लिखी जाने वाली लगन या इन्विटेशन कार्ड को सबसे पहले निमंत्रण के प्रतीक के रूप में भगवान के सामने रखा जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

अंबानी फैमिली के फंक्शन में दिखती है परंपराओं की झलक

बता दें कि अंबानी फैमिली सभी तरह के रीति-रिवाज और संस्कारों का पालन करती है। इसलिए अनंत-राधिका की शादी में भी सभी पारंपरिक रस्में निभाई जाएंगी।

Image credits: Social media
Hindi

जानें कब हुई थी अनंत-राधिका की रोका सेरेमनी

अनंत-राधिका ने 29 दिसंबर, 2022 को राजस्थान के नाथद्वारा में रोका सेरेमनी की थी। इस दौरान राधिका यहां पिंक सूट में नजर आई थीं। राधिका-अनंत ने लोगों को अपने हाथों से खाना परोसा था।

Image credits: Social media
Hindi

जनवरी, 2023 में अंबानी के घर हुई थी इंगेजमेंट सेरेमनी

नाथद्वारा में रोका सेरेमनी के बाद अंबानी परिवार ने जनवरी, 2023 में एंटीलिया में इंगेजमेंट सेरेमनी की थी। इसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची थीं।

Image credits: Instagram

सिर्फ 100 रुपए प्रीमियम देकर कराएं इस कीमती चीज का बीमा

तो क्या इस दिन होगी अंबानी के बेटे की शादी,फैमिली को मिली राहत भरी खबर

अचानक चली जाए नौकरी, तो इस तरह करें लोन की EMI का जुगाड़

10 लाख तक की इनकम पर टैक्स बचाने की सबसे जोरदार TRICKS