Hindi

सिर्फ 100 रुपए प्रीमियम देकर कराएं इस कीमती चीज का बीमा

Hindi

क्या चश्में का भी होता है इंश्योरेंस

आजकल ऑनलाइन क्लासेस, लंबे समय तक स्क्रीन पर काम करने की वजह से आई वियर यानी चश्मों की डिमांड बढ़ी है। चश्में काफी महंगे भी आने लगे हैं। इसी कारण इसका बीमा भी होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

चश्में का बीमा किस नाम से आता है

चश्मों की डिमांड और इनकी महंगी कीमत की वजह से डैमेज या चोरी होने पर नुकसान की भरपाई के लिए आईवियर इंश्‍योरेंस (Eyewear Assure Cover) की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

कौन सी कंपनी करती है चश्में का बीमा

इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कर्नाटक बैंक, डाबर इन्वेस्टमेंट्स, सोम्पो जापान इंश्योरेंस इंक के संयुक्त उद्यम यूनिवर्सल सोम्‍पो जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी आईवियर इंश्‍योरेंस दे रही।

Image credits: Freepik
Hindi

किन-किन चश्मों का होता है बीमा

सोम्‍पो जनरल इंश्‍योरेंस से नजर और धूप के चश्‍मे, ब्‍लू आईवियर फिल्‍टर और कॉन्टैक्ट लेंस के लिए बीमा पॉलिसी ले सकते हैं। 500 रुपए से लेकर 50,000 रु. तक के आईवियर के लिए ले सकते हैं

Image credits: Freepik
Hindi

आईवियर इंश्‍योरेंस का प्रीमियम

10,000 रुपए से ज्यादा महंगे चश्मों के लिए इस पॉलिसी का प्रीमियम सिर्फ 100 रुपए है। ये पॉलिसी ग्रुप और इंडिविजुअल दोनों तरह से ऑफर की जा रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

आईवियर इंश्‍योरेंस में क्या-क्या कवर होगा

आईवियर इंश्‍योरेंस पॉलिसी में चश्‍मा चोरी होने, आग, चक्रवात, बाढ और हड़ताल से खोने या खराब होने, वाहन या जानवर से टकराकर या किसी दूसरी दू्र्घटना में डैमेज होने पर कवर मिलेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

आईवियर इंश्‍योरेंस पॉलिसी कितने समय के लिए

चश्मे की बीमा वाली इंश्‍योरेंसपॉलिसी 1 साल की अवधि के लिए है। ये भारत और विदेश में सभी तरह के रिस्क को कवर करती है। बीमा राशि इनवॉइस प्राइस या बीमा होल्डर के अनुसार कम हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

आईवियर इंश्‍योरेंस में क्या कवर नहीं होगा

1 साल पुराने चश्‍मे पर कवर नहीं मिलेगा। लापरवाही से चश्मा टूटने, मैनुफैक्चरिंग में खराबी, सामान्य टूट-फूट या लावारिस वाहन से चोरी होने और कॉस्मेटिक रिपेयरिंग के लिए कवर नहीं मिलेगा

Image credits: Freepik

तो क्या इस दिन होगी अंबानी के बेटे की शादी,फैमिली को मिली राहत भरी खबर

अचानक चली जाए नौकरी, तो इस तरह करें लोन की EMI का जुगाड़

10 लाख तक की इनकम पर टैक्स बचाने की सबसे जोरदार TRICKS

कहीं आप तो यूज नहीं करते Paytm Fastag, अगर हां तो जरूर पढ़ लें ये खबर