जयंती चौहान सबसे बड़े बोतलबंद पानी के ब्रांड 'बिसलेरी' कंपनी के मालिक रमेश चौहान की इकलौती बेटी हैं।
38 साल की जयंती चौहान बिसलेरी की वाइस चेयरपर्सन हैं। हालांकि, उन्हें जल्द ही कंपनी का हेड बनाया जाएगा।
पहले खबरें थी कि बिसलेरी को टाटा ग्रुप खरीद रहा है, क्योंकि जयंती ने बिजनेस संभालने से मना कर दिया है।
हालांकि, बाद में डील कैंसिल हो गई और अब जयंती चौहान ही इस मिनरल वॉटर कंपनी की कमान संभालेंगी।
जयंती चौहान ने 2009 में महज 24 साल की उम्र से ही अपने पिता का बिजनेस संभाल लिया था।
जयंती ने लंदन के फैशन इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्केंडाइज से फैशन स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में मास्टर्स डिग्री ली है।
जयंती ने लंदन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज से अरबी भाषा भी सीखी है।
काम में बिजी रहने के बाद भी जयंती ने अपने फिगर को काफी मेंटेन रखा है। जयंती किसी हीरोइन से कम नहीं लगतीं।
जयंती के पिता रमेश चौहान ने 27 साल की उम्र में बोतलबंद मिनरल वॉटर का बिजनेस शुरू कर दिया था।
बिसलेरी कंपनी ने प्रीमियम नेचुरल मिनरल वाटर ब्रांड वेदिका, गोल्ड स्पॉट, सिट्रा, माजा और लिम्का जैसे कई ब्रांड तैयार किए हैं।