Hindi

जयंती बिसलेरी के मालिक की इकलौती बेटी

जयंती चौहान सबसे बड़े बोतलबंद पानी के ब्रांड 'बिसलेरी' कंपनी के मालिक रमेश चौहान की इकलौती बेटी हैं।

Hindi

अभी सिर्फ 38 साल की हैं जयंती चौहान

38 साल की जयंती चौहान बिसलेरी की वाइस चेयरपर्सन हैं। हालांकि, उन्हें जल्द ही कंपनी का हेड बनाया जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

बिसलेरी के बिकने की आई थीं खबरें

पहले खबरें थी कि बिसलेरी को टाटा ग्रुप खरीद रहा है, क्योंकि जयंती ने बिजनेस संभालने से मना कर दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

अब जयंती पूरी तरह संभालेंगी कंपनी की कमान

हालांकि, बाद में डील कैंसिल हो गई और अब जयंती चौहान ही इस मिनरल वॉटर कंपनी की कमान संभालेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

2009 में जयंती ने संभाल लिया था बिजनेस

जयंती चौहान ने 2009 में महज 24 साल की उम्र से ही अपने पिता का बिजनेस संभाल लिया था।

Image credits: instagram
Hindi

जयंती ने लंदन से ली फेशन की डिग्री

जयंती ने लंदन के फैशन इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्केंडाइज से फैशन स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में मास्टर्स डिग्री ली है।

Image credits: instagram
Hindi

अरबी भाषा भी जानती हैं जयंती चौहान

जयंती ने लंदन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज से अरबी भाषा भी सीखी है।

Image credits: instagram
Hindi

किसी हीरोइन से कम नहीं लगतीं जयंती

काम में बिजी रहने के बाद भी जयंती ने अपने फिगर को काफी मेंटेन रखा है। जयंती किसी हीरोइन से कम नहीं लगतीं।

Image credits: instagram
Hindi

जयंती के पिता ने 27 की उम्र में शुरू किया था बिजनेस

जयंती के पिता रमेश चौहान ने 27 साल की उम्र में बोतलबंद मिनरल वॉटर का बिजनेस शुरू कर दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

कई नामी ब्रांड बनाती है बिसलेरी

बिसलेरी कंपनी ने प्रीमियम नेचुरल मिनरल वाटर ब्रांड वेदिका, गोल्ड स्पॉट, सिट्रा, माजा और लिम्का जैसे कई ब्रांड तैयार किए हैं।

Image Credits: instagram