Hindi

Budget: जानें अब तक किस वित्त मंत्री ने पेश किया सबसे ज्यादा बार बजट

Hindi

1 फरवरी को पेश होगा बजट

बजट 2024 को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। संसद में बजट 1 फरवरी को पेश होगा। इससे पहले ये जान लिजिए कि सबसे ज्यादा बार बजट किस वित्त मंत्री ने पेश किया।

Image credits: Social Media
Hindi

मोरारजी देसाई

मोरारजी देसाई ने सबसे ज्यादा 10 बार संसद में बजट पेश किया। इन्होंंने 8 बार पूर्ण बजट और 2 बार अंतरिम बजट पेश किया हैं। ये 1959 में नेहरू सरकार में  पहली बार वित्त मंत्री बने।

Image credits: Social Media
Hindi

पी. चिदम्बरम

पी. चिदम्बरम ने 9 बार संसद में बजट पेश किया है। इन्होंने 1997 ने पहली बार बजट पेश किया था। पी. चिदम्बरम के 2005 के बजट को आम आदमी का बजट कहा जाता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

प्रणब मुखर्जी

प्रणब मुखर्जी ने 8 बार बजट पेश किया हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

डॉ. मनमोहन सिंह

डॉ. मनमोहम सिंह ने 6 बार बजट पेश किया हैं। 1991 में डॉ. मनमोहन सिंह के बजट को यादगार और क्रांतिकारी बजट के तौर पर देखा जाता है। इस बजट में भारत ने ग्लोबलाइजेशन की तरफ कदम बढ़ाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

यशवंत सिन्हा

यशवंत सिन्हा ने भी 6 बार बजट पेश किया हैं। इनके द्वारा पेश किए बजट को खास माना जाता है क्योंकि यहां से भारत का सॉफ्टवेयर और आईटी हब के तौर पर उभरना शुरू हुआ था। 

Image credits: Social Media
Hindi

निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने अब तक 5 बार बजट पेश किया हैं। आने वाली 1 फरवरी को सीतारमण 6वीं बार बजट पेश करेंगी। इनके नाम बजट पेश करने के दौरान सबसे लंबा भाषण (162 मिनट) देने का रिकॉर्ड है। 

Image credits: Social Media
Hindi

अरुण जेटली

मोदी सरकार के 1.0 में वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली ने 5 बार बजट पेश किया हैं। इनके अलावा सीडी देशमुख और वाई बी चौहान ने भी 5-5 बार बजट पेश किया हैं।

Image credits: Social Media

Budget: 8 लाख तक की इनकम हो सकती है Tax Free, जानें फायदे की वजह

Budget पेश करने से पहले क्यों होती है हलवा सेरेमनी, जानें रोचक Facts

कहां से आया बजट शब्द, जानें कब और किसने पेश किया भारत का पहला Budget

राम मंदिर ही नहीं 1 दिन के चढ़ावा में टॉप पर हैं ये मंदिर, देखें लिस्ट