दुनिया के दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क को कंपनी शेयर गिरने से 18 बिलियन डॉलर यानि करीब 146,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
फोर्ब्स की कैलकुलेशन के मुताबिक एलन मस्क की नेटवर्थ 256.8 बिलियन डॉलर से घटकर 238.4 बिलियन डॉलर हो गई है। यानि उनकी नेटवर्थ में 18 बिलियन की कमी हुई।
ब्लूमबर्ग का बिलेनियर्स इंडेक्स नेटवर्थ में 234.4 बिलियन डॉलर तक कमी होना, अब तक की 7वीं सबसे बड़ी गिरावट है। इसकी वजह से बर्नाड ऑरनाल्ट और मस्क के बीच पैसों का गैप बढ़ गया है।
ऑटोमेकर की सेकेंड क्वार्टर रिपोर्ट बताती है कि निवेशकों के निगेटिव रिएक्शन की वजह से टेस्ला के शेयरों में 10 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है।
ऑस्टिन बेस्ड टेस्ला का प्रॉफिट लगातार गिर रहा है, जिसकी वजह से निवेशकों ने निगेटिव रिएक्शन दिए हैं। इस वजह से कंपनी के शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है।
न्यूयार्क में कंपनी के शेयर 9.7 प्रतिशत गिर 262.90 डॉलर पहुंच गए। यह पिछले 4 साल में सबसे बड़ी गिरावट है। कंपनी अप्रैल से ही घाटे में जा रही है।
इस मसले पर एलन मस्क ने कहा कि ब्याज की दरें लगातार बढ़ रही हैं जिसकी वजह से टेस्ला आने वाले समय में कॉस्ट कटिंग करेगा। मार्केट में गिरावट से मस्क की पूंजी कम हुई है।