जापान और कनाडा के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली के होटल द ललित में ठहरेंगे। मेहमानों के रुकने का इंतजाम होटल के लेगेसी सुइट में किया गया है।
होटल ललित का लेगेसी सुइट करीब 3400 वर्गफीट में फैला है। इसमें लिविंग एरिया, डाइनिंग एरिया के साथ ही 2 बेडरूम, गेस्ट रूम और मास्टर बेडरूम है।
लेगेसी सुइट के डाइनिंग एरिया में 10 कुर्सियां लगी हैं, जहां मेहमान आराम से बैठकर भोजन करेंगे।
मास्टर बेडरूम में सभी मॉर्डर्न एकोमोडेशन फैसेलिटी मौजूद हैं। इस मास्टर बेडरूम से सीधा भारत मंडपम और दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस दिखता है।
इस मास्टर बेडरूम में लगे सभी कांच के दरवाजे पूरी तरह बुलेटप्रूफ हैं। विदेशी मेहमानों के सिक्योरिटी पर्पज से सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
दिल्ली शहर के बीचोबीच स्थित 5 स्टार होटल द ललित में 461 रूम और 5 सुइट्स बने हुए हैं। इसके अंदर कॉन्फ्रेंस और बैंक्वेट हॉल के लिए 39,000 स्क्वॉयर फीट स्पेस है।
होटल के अंदर एक बड़ी-सी आर्ट गैलरी भी है। होटल का दावा है कि इसमें 5,000 कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की गई हैं। इस होटल में कुल 5 तरह के सुइट्स हैं।
होटल ललित में बिजनेस सुइट, कॉर्नर सुइट, एक्जीक्यूटिव सुइट, लग्जरी सुइट और लीगेसी सुइट्स हैं। इनमें सबसे महंगा किराया लीगेसी सुइट्स का है।
लीगेसी सुइट्स के एक दिन का किराया 90,000 रुपए है। वहीं, लग्जरी सुइट का 40 हजार, एक्जीक्यूटिव सुइट का 30 हजार, कॉर्नर सुइट का 22 हजार और बिजनेस सुइट का 17 हजार रुपए है।