Hindi

दिल्ली के जिस होटल में रुकेंगे जापान-कनाडा के PM, जानें 1 दिन का भाड़ा

Hindi

होटल द ललित के लेगेसी सुइट में रुकेंगे दोनों PM

जापान और कनाडा के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली के होटल द ललित में ठहरेंगे। मेहमानों के रुकने का इंतजाम होटल के लेगेसी सुइट में किया गया है।

Image credits: Hotels.com
Hindi

3400 वर्गफीट में फैला है होटल ललित का लेगेसी सुइट

होटल ललित का लेगेसी सुइट करीब 3400 वर्गफीट में फैला है। इसमें लिविंग एरिया, डाइनिंग एरिया के साथ ही 2 बेडरूम, गेस्ट रूम और मास्टर बेडरूम है।

Image credits: Hotels.com
Hindi

लेगेसी सुइट के डाइनिंग एरिया में लगी हैं 10 चेयर

लेगेसी सुइट के डाइनिंग एरिया में 10 कुर्सियां लगी हैं, जहां मेहमान आराम से बैठकर भोजन करेंगे।

Image credits: Hotels.com
Hindi

मास्टर बेडरूम के अलावा कई लग्जरी सुविधाएं

मास्टर बेडरूम में सभी मॉर्डर्न एकोमोडेशन फैसेलिटी मौजूद हैं। इस मास्टर बेडरूम से सीधा भारत मंडपम और दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस दिखता है।

Image credits: Hotels.com
Hindi

मास्टर बेडरूम में लगे हैं बुलेटप्रूफ दरवाजे

इस मास्टर बेडरूम में लगे सभी कांच के दरवाजे पूरी तरह बुलेटप्रूफ हैं। विदेशी मेहमानों के सिक्योरिटी पर्पज से सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Image credits: The Lalit Hotel
Hindi

होटल ललित में 461 रूम और 5 सुइट्स

दिल्ली शहर के बीचोबीच स्थित 5 स्टार होटल द ललित में 461 रूम और 5 सुइट्स बने हुए हैं। इसके अंदर कॉन्फ्रेंस और बैंक्वेट हॉल के लिए 39,000 स्क्वॉयर फीट स्पेस है।

Image credits: Hotels.com
Hindi

होटल के अंदर एक बड़ी-सी आर्ट गैलरी

होटल के अंदर एक बड़ी-सी आर्ट गैलरी भी है। होटल का दावा है कि इसमें 5,000 कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की गई हैं। इस होटल में कुल 5 तरह के सुइट्स हैं।

Image credits: Hotels.com
Hindi

सबसे ज्यादा महंगा लीगेसी सुइट्स

होटल ललित में बिजनेस सुइट, कॉर्नर सुइट, एक्जीक्यूटिव सुइट, लग्जरी सुइट और लीगेसी सुइट्स हैं। इनमें सबसे महंगा किराया लीगेसी सुइट्स का है।

Image credits: Hotels.com
Hindi

लीगेसी सुइट्स के एक दिन का किराया 90,000 रुपए

लीगेसी सुइट्स के एक दिन का किराया 90,000 रुपए है। वहीं, लग्जरी सुइट का 40 हजार, एक्जीक्यूटिव सुइट का 30 हजार, कॉर्नर सुइट का 22 हजार और बिजनेस सुइट का 17 हजार रुपए है।

Image credits: Hotels.com

G20: दिल्ली के जिस होटल में रुकेंगे बाइडेन, जानें उसका 1 रात का किराया

सीमा हैदर को Kiss कर बैठे सचिन, रोमांस करते दिखा कपल

श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर क्या है, जहां से लॉन्च हुआ आदित्य L1

पहले सूर्य का अंत होगा या पृथ्वी का? जानें क्या कहता है साइंस