Hindi

Gautam Adani: गौतम अडाणी पर लगे आरोप कितने गंभीर, 10 पॉइंट्स में समझिए

Hindi

गौतम अडाणी पर धोखाधड़ी-रिश्वत का आरोप

गौतम अडाणी (Gautam Adani) पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। उनके अलावा 7 लोगों पर न्यूयार्क की फेडरल कोर्ट में धोखाखड़ी और रिश्वत के आरोप हैं।

Image credits: social media
Hindi

गौतम अडाणी पर क्या है आरोप

यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस ने कहा कि भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए अडाणी ने भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर यानी करीब 2110 करोड़ देने को कहा।

Image credits: social media
Hindi

अडाणी के अलावा किन पर आरोप

गौतम अडाणी के अलावा उनके भतीजे सागर अडाणी, विनीत एस जैन, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, और रूपेश अग्रवाल पर भी ये आरोप लगे हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

क्या गौतम अडाणी ने बोला झूठ

गौतम अडाणी पर आरोप है कि रिश्वत के इन पैसों को जमा करने के लिए उन्होंने अमेरिकी, विदेशी निवेशकों और बैंकों से भी झूठ बोला। सागर, विनीत अडाणी ग्रीन एनर्जी के अधिकारी हैं।

Image credits: social media
Hindi

गौतम अडाणी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडाणी और सागर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ है। अमेरिका के निवेशकों का पैसा लगा था, वहां के कानून में उस पैसे को रिश्वत देना अपराध है।

Image credits: social media
Hindi

गौतम अडाणी पर आरोप नंबर-1

साल 2020-2024 तक अडाणी समेत सभी आरोपी भारत सरकार के सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने वादा किया।

Image credits: social media
Hindi

गौतम अडाणी पर आरोप नंबर-2

इस प्रोजेक्ट से 20 साल में 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा का फायदा हो सकता था। डील आगे बढ़ाने भारत में एक अधिकारी से मुलाकात हुई। सागर-विनीत ने कई मीटिंग की।

Image credits: social media
Hindi

गौतम अडाणी पर आरोप नंबर-3

कोर्ट की तरफ से कहा गया कि साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा ​, रूपेश अग्रवाल ने रिश्वत में ग्रैंड ज्यूरी, FBI और SEC की जांच रोकने ईमेल, मैसेज और एनालिसिस मिटाए।

Image credits: social media
Hindi

गौतम अडाणी पर आरोप नंबर-4

अडाणी ग्रीन एनर्जी ने कॉन्ट्रैक्ट के तहत फंड देने के लिए अमेरिकी निवेशकों और ग्लोबल तौर पर कर्ज देने वाले से तीन बिलियन डॉलर का फंड जुटाया गया।

Image credits: Getty

21 Nov: इन 8 शेयरों पर रखें नजर, जानें गुरुवार को क्यों दिखेगी हलचल

जेब में है पैसा तो मोटी कमाई को रहें तैयार,1 दिन बाद खुल रहा धांसू IPO

अब नहीं रुकेगी इस रेलवे स्टॉक की रफ्तार, 90 दिन में बना देगा मालामाल!

FREE में शेयर पाने का मौका, ये स्मॉलकैप कंपनियां दे रहीं तोहफा