Hindi

21 Nov: इन 8 शेयरों पर रखें नजर, जानें गुरुवार को क्यों दिखेगी हलचल

Hindi

1- UPL

UPL ने हाल ही में अल्फा वेब ग्लोबल से एक करार किया है। इसके तहत अल्फा वेब ग्लोबल उसके सीड्स बिजनेस एडवांटा में 35 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।

Image credits: freepik
Hindi

2- DR Reddy's

अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने कंपनी की API मैन्यूफैक्चरिंग फैसेलिटी के लिए 7 ऑब्जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 जारी किया है। ऐसे में इस स्टॉक में हलचल दिख सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

3- Tata Power

कंपनी ने भूटान में 5 हजार मेगावॉट के क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए भूटान की कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्प के साथ एक समझौता किया है।

Image credits: freepik
Hindi

4- Garden Reach Shipbuilders

कंपनी ने पश्चिम बंगाल सरकार के साथ 226 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए एक समझौते पर साइन किए हैं। इसलिए इस स्टॉक में हलचल दिख सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

5- Aditya Birla Capital

कंपनी ने राइट्स बेसिस पर आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल में 100 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

Image credits: freepik
Hindi

6- JSW Steel

कंपनी को गोवा के धारबंदोरा स्थित मिनरल ब्लॉक-12 के लिए पसंदीदा बिडर्स घोषित किया गया है। इस मिनरल ब्लॉक में करीब 48.5 मीट्रिक टन आयरन ओर है।

Image credits: Freepik@natalianul35
Hindi

7- Aegis Logistics

कंपनी की सहयोगी फर्म एजिस वोपैक टर्मिनल्स ने आईपीओ के लिए DRHP फाइल कर दिया है। कंपनी जल्द 3500 करोड़ का IPO ला सकती है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

8- PSP Projects

कंपनी में अडानी इन्फ्रा ने एक्स्ट्रा 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाने की घोषणा की है। ओपन ऑफर का प्राइस 642.06 रुपए प्रति शेयर है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin

जेब में है पैसा तो मोटी कमाई को रहें तैयार,1 दिन बाद खुल रहा धांसू IPO

अब नहीं रुकेगी इस रेलवे स्टॉक की रफ्तार, 90 दिन में बना देगा मालामाल!

FREE में शेयर पाने का मौका, ये स्मॉलकैप कंपनियां दे रहीं तोहफा

महाराष्ट्र का वो गांव, जहां पैदा होते ही बच्चा बन जाता है करोड़पति!