सोने की कीमतों में इस समय आग लगी है। ऐसे में आप भी वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को सोने के झुमके देना चाहते हैं तो पहले गोल्ड का रेट जान लें।
एक हफ्ते के भीतर सोना 2613 रुपए महंगा हो गया है। IBJA के मुताबिक, 31 जनवरी को 24 कैरेट शुद्ध सोना 82,086 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 84,699 रुपए हो चुका है।
1 जनवरी को सोना 76,583 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो कि अब 84,699 रुपए पहुंच गया है। यानी तब से अब तक गोल्ड 8116 रुपए महंगा हो चुका है।
1 जनवरी 2024 को सोना 63352 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76162 रुपए पहुंच गया। इस दौरान गोल्ड ने 20.22% का रिटर्न दिया।
2025 में सोने की कीमतों में तेजी आगे भी जारी रहेगी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस साल गोल्ड 90000 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल तक पहुंच सकता है।
अमेरिका में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रैरिफ वॉर के चलते जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ी है। इससे चीन सोने में ज्यादा से ज्यादा निवेश बढ़ा रहा है, जिसके चलते ये महंगा हुआ है।
इसके अलावा दुनियाभर के शेयर बाजारों में जारी उठापटक के चलते निवेशक गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा रहे हैं, जिससे सोने की मांग और कीमत दोनों बढ़ रही हैं।
चांदी की बात करें तो हफ्तेभर में 1858 रुपए महंगी हुई। 31 जनवरी को चांदी 93,533 रुपए प्रति किलो थी, जो अब 95,391 पर पहुंच गई है।
चांदी ने पिछले एक साल में 17% रिटर्न दिया है। 1 जनवरी 2024 को ये 73,395 रुपए प्रति किलो थी, जो 31 दिसंबर 2024 तक बढ़कर 86,017 रुपए पहुंच गई।