Hindi

GF को देने हैं झुमके, पहले जान तो लें हफ्तेभर में कितना बढ़ गया Gold

Hindi

सोने की कीमतों में तेजी जारी

सोने की कीमतों में इस समय आग लगी है। ऐसे में आप भी वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को सोने के झुमके देना चाहते हैं तो पहले गोल्ड का रेट जान लें।

Image credits: instagram
Hindi

हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ Gold

एक हफ्ते के भीतर सोना 2613 रुपए महंगा हो गया है। IBJA के मुताबिक, 31 जनवरी को 24 कैरेट शुद्ध सोना 82,086 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 84,699 रुपए हो चुका है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

1 जनवरी से अब तक 8100 रुपए महंगा हुआ Gold

1 जनवरी को सोना 76,583 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो कि अब 84,699 रुपए पहुंच गया है। यानी तब से अब तक गोल्ड 8116 रुपए महंगा हो चुका है।

Image credits: pinterest
Hindi

2024 में गोल्ड ने दिया 20% से ज्यादा रिटर्न

1 जनवरी 2024 को सोना 63352 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76162 रुपए पहुंच गया। इस दौरान गोल्ड ने 20.22% का रिटर्न दिया।

Image credits: instagram
Hindi

90,000 रुपए पहुंच सकता है गोल्ड

2025 में सोने की कीमतों में तेजी आगे भी जारी रहेगी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस साल गोल्ड 90000 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल तक पहुंच सकता है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

क्यों आई सोने में तेजी

अमेरिका में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रैरिफ वॉर के चलते जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ी है। इससे चीन सोने में ज्यादा से ज्यादा निवेश बढ़ा रहा है, जिसके चलते ये महंगा हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

निवेशकों का रुझान गोल्ड ETF में बढ़ा

इसके अलावा दुनियाभर के शेयर बाजारों में जारी उठापटक के चलते निवेशक गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा रहे हैं, जिससे सोने की मांग और कीमत दोनों बढ़ रही हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

हफ्तेभर में 1858 रुपए महंगी हुई चांदी

चांदी की बात करें तो हफ्तेभर में 1858 रुपए महंगी हुई। 31 जनवरी को चांदी 93,533 रुपए प्रति किलो थी, जो अब 95,391 पर पहुंच गई है।

Image credits: pinterest
Hindi

चांदी ने 1 साल में दिया 17% का रिटर्न

चांदी ने पिछले एक साल में 17% रिटर्न दिया है। 1 जनवरी 2024 को ये 73,395 रुपए प्रति किलो थी, जो 31 दिसंबर 2024 तक बढ़कर 86,017 रुपए पहुंच गई।

Image credits: pinterest

दिल्ली BJP की तरह बदल जाएंगे आपके भी दिन, अगर पास है ये सरकारी शेयर!

बुलेट की रफ्तार से भागेगा Railway का सुपरपावर स्टॉक,देगा झमाझम रिटर्न!

अथाह पैसा कमाकर देंगे ये 10 Stocks! अभी खरीदा तो बल्ले-बल्ले

अडानी बेटे की शादी में चाहकर भी नहीं कर पाए 1 काम, बोले-माफी चाहता हूं