Hindi

अंदर से ऐसा दिखता है मनीषा कोइराला का घर, जानें 1 फिल्म की Fees

Hindi

हीरामंडी में मनीषा कोईराला ने निभाया 'मल्लिकाजान' का रोल

मनीषा कोइराला ने फिल्म हीरामंडी में 'मल्लिकाजान' का रोल निभाया है। इस फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ हो रही है।

Image credits: Instagram/Manisha koirala
Hindi

बाहर से ऐसा दिखता है मनीषा कोइराला का नेपाल वाला घर

मनीषा कोइराला के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन क्या आपने कभी उनके नेपाल वाले घर की तस्वीरें देखी हैं?

Image credits: Instagram/Manisha koirala
Hindi

काठमांडू में मनीषा कोइराला का आलीशान बंगला

नेपाल की रहने वाली मनीषा कोइराला का वहां एक आलीशान बंगला है। मनीषा अक्सर समय मिलने पर वहां जाती हैं और अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं।

Image credits: Instagram/Manisha koirala
Hindi

शोर-शराबे से दूर हरियाली के बीच स्थित है मनीषा कोइराला का घर

मनीषा कोइराला का नेपाल वाला घर मुंबई के शोर-शराबे से दूर और हरियाली के बीच बेहद शांत जगह पर है। घर का इंटीरियर वाकई बहुत खूबसूरत है।

Image credits: Instagram/Manisha koirala
Hindi

व्हाइट कलर थीम पर डिजाइन किया गया है घर का इंटीरियर

मनीषा कोइराला ने अपने नेपाल वाले घर का इंटीरियर व्हाइट कलर थीम में सजाया है।

Image credits: Instagram/Manisha koirala
Hindi

दीवारों पर मनीषा कोइराला के फैमिली मेंबर्स की तस्वीरें

मनीषा के घर में वुडन फ्लोरिंग है। यहां की दीवारों पर उनके फैमिली मेंबर्स की तस्वीरें भी लगी हैं।

Image credits: Instagram/Manisha koirala
Hindi

सुकून भरी लाइफ बिताने नेपाल आती हैं मनीषा कोइराला

मनीषा कोइराला अक्सर अपने काठमांडू वाले घर में परिवार के साथ सुकून भरी लाइफ बिताती हैं।

Image credits: Instagram/Manisha koirala
Hindi

जानें 'हीरामंडी' के लिए मनीषा कोइराला ने कितनी फीस ली

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीषा कोइराला ने संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा सीरीज 'हीरामंडी' में मल्लिकाजान के रोल के लिए 1 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है।

Image credits: Instagram/Manisha koirala
Hindi

100 करोड़ की मालकिन हैं मनीषा कोइराला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीषा कोइराला की कुल नेटवर्थ करीब 100 करोड़ रुपए है। 

Image credits: Instagram/Manisha koirala
Hindi

नेपाली फिल्म 'फेरी भेटौला' से हुई मनीषा के करियर की शुरुआत

मनीषा कोइराला ने करियर की शुरुआत 1989 में नेपाली फिल्म 'फेरी भेटौला' से की थी। 

Image credits: Instagram/Manisha koirala

BJP को 370 सीटें मिली तो कहां जाएगा शेयर बाजार? जानें कहां लगाए दांव

अंबानी फैमिली में आने वाली हैं खुशियां, नीता-मुकेश कर रहे खास इंतजाम

जब माधवी राजे सिंधिया के 45000 Cr के महल पर चढ़ाए 10 हाथी,वजह दिलचस्प

वेकेशन मनाने कहां जाती हैं अंबानी की बेटी, कितना करती हैं खर्च?