Business News

BJP को 370 सीटें मिली तो कहां जाएगा शेयर बाजार? जानें कहां लगाए दांव

Image credits: Freepik

शेयर मार्केट पर चुनाव का असर

एक बिजनेस चैनल से बातचीत में दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस ने बाजार में उठापटक और FIIs की बिकवाली को लेकर कहा कि 'निवेशक अनिश्चत्ता पसंद नहीं करते जब भी संदेह होगा तो उठापटक होगी।'

Image credits: Getty

बीजेपी को 370 सीटें मिलीं तो क्या होगा

मार्क मोबियस ने बताया कि 'अगर बीजेपी को 370 सीटें और NDA को 400 सीटें मिली तो भारत के लिए अच्छा होगा। नई सरकार ग्रोथ और टेक्नोलॉजी सेक्टर की पॉलिसी पर फोकस कर सकती है।'

Image credits: Getty

टेक्नोलॉजी सेक्टर पर फोकस जरूरी

मार्क मोबियस ने कहा, 'भारत को सेमीकंडक्टर,सॉफ्टवेयर में निवेश आकर्षित करना होगा। टेक्नोलॉजी इनोवेशन और टेक्निकल मैन्युफैक्चरिंग का फोकस होना जरूरी है। मोदी सरकार ऐसा कर सकती है।'

Image credits: Getty

बीजेपी को कम सीटें मिलीं तो क्या होगा

मोबियस ने कहा, 'अगर बीजेपी 300 प्लस और 370 से कम या 300 तक सीटें लाती है तो बाजार में उत्साह नहीं होगा। बाजार पहले ही ऊपर है तो मौजूदा लेवल से करेक्शन देखने को मिल सकता है।'

Image credits: Getty

निवेशकों को सलाह

चुनावी माहौल में जिस तरह की अनिश्चितता है, उसे लेकर मार्क मोबियस ने निवेशकों को सलाह दी कि अच्छी कंपनी चुनें, अच्छे नतीजे और हाई रिटर्न कैपिटल वाली कंपनियों पर ही दांव लगाएं।'

Image credits: Getty

क्या चुनाव नतीजों का शेयर बाजार पर असर होगा

मार्क मोबियस ने कहा कि, 'निवेशकों को अलग-अलग कंपनियों के असर और चुनावी नतीजों से जोड़कर देखना चाहिए, जिसका असर ज्यादातर कंपनियों पर नहीं पड़ता है। इसे खुद समझकर निवेश करें।'

Image credits: freepik

किस सेक्टर पर दांव लगाना सही

मार्क मोबियस ने निवेशकों को उन कंपनियों को देखने को कहा है, जो टेक्नोलॉजी को तेजी से अपना रही हैं, क्योंकि उनका मुनाफा बढ़ सकता है।

Image credits: our own

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik