एक बिजनेस चैनल से बातचीत में दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस ने बाजार में उठापटक और FIIs की बिकवाली को लेकर कहा कि 'निवेशक अनिश्चत्ता पसंद नहीं करते जब भी संदेह होगा तो उठापटक होगी।'
मार्क मोबियस ने बताया कि 'अगर बीजेपी को 370 सीटें और NDA को 400 सीटें मिली तो भारत के लिए अच्छा होगा। नई सरकार ग्रोथ और टेक्नोलॉजी सेक्टर की पॉलिसी पर फोकस कर सकती है।'
मार्क मोबियस ने कहा, 'भारत को सेमीकंडक्टर,सॉफ्टवेयर में निवेश आकर्षित करना होगा। टेक्नोलॉजी इनोवेशन और टेक्निकल मैन्युफैक्चरिंग का फोकस होना जरूरी है। मोदी सरकार ऐसा कर सकती है।'
मोबियस ने कहा, 'अगर बीजेपी 300 प्लस और 370 से कम या 300 तक सीटें लाती है तो बाजार में उत्साह नहीं होगा। बाजार पहले ही ऊपर है तो मौजूदा लेवल से करेक्शन देखने को मिल सकता है।'
चुनावी माहौल में जिस तरह की अनिश्चितता है, उसे लेकर मार्क मोबियस ने निवेशकों को सलाह दी कि अच्छी कंपनी चुनें, अच्छे नतीजे और हाई रिटर्न कैपिटल वाली कंपनियों पर ही दांव लगाएं।'
मार्क मोबियस ने कहा कि, 'निवेशकों को अलग-अलग कंपनियों के असर और चुनावी नतीजों से जोड़कर देखना चाहिए, जिसका असर ज्यादातर कंपनियों पर नहीं पड़ता है। इसे खुद समझकर निवेश करें।'
मार्क मोबियस ने निवेशकों को उन कंपनियों को देखने को कहा है, जो टेक्नोलॉजी को तेजी से अपना रही हैं, क्योंकि उनका मुनाफा बढ़ सकता है।