सफेद दाढ़ी और बिखरे बालों में आमिर खान को पहचान पाना भी मुश्किल है। उनकी आंखों के नीचे भी साफ दिख रही है।
Image credits: Instagram/sahixd
Hindi
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिटनेस का दीवाना तो सारा जमाना है। लेकिन AI ने उन्हें बुढ़ापे में कुछ इस तरह इमेजिन किया है।
Image credits: Instagram/sahixd
Hindi
महेश बाबू
टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू बुढ़ापे में कुछ इस तरह नजर आएंगे। AI ने उनके लुक को बिल्कुल अलग तरीके से इमेजिन किया है।
Image credits: Instagram/sahixd
Hindi
प्रभास
बाहुबली प्रभास जब बूढ़े होंगे तो कुछ इस तरह दिख सकते हैं। AI ने उनके बुढ़ापे को कुछ इस ढंग से इमेजिन किया है।
Image credits: Instagram/sahixd
Hindi
सलमान खान
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की आंखों में चश्मा और सफेद दाढ़ी में उनका लुक काफी हद तक फिल्म 'भारत' की तरह नजर आ रहा है।
Image credits: Instagram/sahixd
Hindi
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में शुमार ऋतिक रोशन बुढ़ापे में कुछ इस तरह नजर आएंगे। सफेद बालों में उन्हें आप पहचान नहीं पाएंगे।
Image credits: Instagram/sahixd
Hindi
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह के गालों पर पड़ने वाले डिंपल की जगह सफेद दाढ़ी और झुर्रियां नजर आ रही हैं। किंग खान को लोग बिल्कुल नहीं पहचान पाएंगे।
Image credits: Instagram/sahixd
Hindi
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर की जो तस्वीर AI की मदद से सामने आई है, उसमें आप कपूर खानदान के लाडले को देख चौंक जाएंगे। सफेद बाल और झुर्रियों में उन्हें पहचानना मुश्किल है।
Image credits: Instagram/sahixd
Hindi
अल्लू अर्जुन
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को AI ने कुछ इस तरह दिखाया है। बुढ़ापे में अल्लू अर्जुन को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है।