Hindi

चुनाव नतीजों के साथ निवेशकों की मौजा ही मौजा, जानें कहां से होगी कमाई

Hindi

इस हफ्ते शेयर बाजार में रह सकता है तेजी का रुख

इस सप्ताह लोकसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। तमाम एग्जिट पोल को देखकर लग रहा है कि NDA सरकार बनना तय है। ऐसे में बाजार में तेजी रह सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

इस हफ्ते निवेशकों के पास डिविडेंड से मुनाफा कमाने का मौका

शेयर बाजार मं तेजी के बीच अगर निवेशकों के पोर्टफोलियों में कुछ चुनिंदा शेयर हैं तो डिविडेंड के जरिये मुनाफा और बढ़ेगा। जानते हैं इस हफ्ते Ex-डिविडेंड होनेवाले शेयरों के बारे में।

Image credits: Getty
Hindi

3 जून को EX-डिविडेंड होनेवाले शेयर

सोमवार को आनंद राठी (9 रुपये फाइनल डिविडेंड), DB कॉर्प (8 रुपये फाइनल डिविडेंड), रैलीज इंडिया (2.5 रुपये फाइनल डिविडेंड), सुंदरम फास्टनर्स (4.17 रुपये अंतरिम डिविडेंड)

Image credits: freepik
Hindi

4 जून को EX-डिविडेंड होनेवाले शेयर

मंगलवार को फोसेको इंडिया लिमिटेड Ex डिविडेंड होगा। इसके हर शेयर पर 25 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। ITC का शेयर भी इसी दिन एक्स-डिविडेंड हो रहा है, जो 7.5 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगा।

Image credits: Getty
Hindi

5 जून को EX-डिविडेंड होनेवाले शेयर

बुधवार को मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर एक्स डिविडेंड हो रहा है। ये शेयरधारकों को 1 रुपये का अंतरिम लाभांश देगा।

Image credits: freepik
Hindi

6 जून को EX-डिविडेंड होनेवाले शेयर

गुरुवार को क्लारा इंडस्ट्रीज (0.5 रुपये अंतरिम लाभांश) और व्यूनाउ इंफ्राटेक (0.25 रुपये अंतरिम लाभांश) के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

7 जून को EX-डिविडेंड होनेवाले शेयर

होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी (3.4 रुपये फाइनल डिविडेंड), हिमाद्री केमिकल (0.5 रुपये), ICICI Lombard (6 रुपये), इंडियन होटल्स (1.75 रु), इंडियामार्ट (20 रुपये), इंडियन बैंक (12 रुपये)

Image credits: Getty
Hindi

7 जून को ही Ex-डिविडेंड होंगे ये Stocks

इसके अलावा 7 जून को ही रिचफील्ड फाइनेंशियल सर्विसेज (0.8 रुपये फाइनल डिविडेंड), SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज (1.2 रुपये), यूनो मिंडा (1.35 रुपये) के शेयर भी एक्स-डिविडेंड होंगे।

Image Credits: freepik