इस सप्ताह लोकसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। तमाम एग्जिट पोल को देखकर लग रहा है कि NDA सरकार बनना तय है। ऐसे में बाजार में तेजी रह सकती है।
शेयर बाजार मं तेजी के बीच अगर निवेशकों के पोर्टफोलियों में कुछ चुनिंदा शेयर हैं तो डिविडेंड के जरिये मुनाफा और बढ़ेगा। जानते हैं इस हफ्ते Ex-डिविडेंड होनेवाले शेयरों के बारे में।
सोमवार को आनंद राठी (9 रुपये फाइनल डिविडेंड), DB कॉर्प (8 रुपये फाइनल डिविडेंड), रैलीज इंडिया (2.5 रुपये फाइनल डिविडेंड), सुंदरम फास्टनर्स (4.17 रुपये अंतरिम डिविडेंड)
मंगलवार को फोसेको इंडिया लिमिटेड Ex डिविडेंड होगा। इसके हर शेयर पर 25 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। ITC का शेयर भी इसी दिन एक्स-डिविडेंड हो रहा है, जो 7.5 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगा।
बुधवार को मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर एक्स डिविडेंड हो रहा है। ये शेयरधारकों को 1 रुपये का अंतरिम लाभांश देगा।
गुरुवार को क्लारा इंडस्ट्रीज (0.5 रुपये अंतरिम लाभांश) और व्यूनाउ इंफ्राटेक (0.25 रुपये अंतरिम लाभांश) के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं।
होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी (3.4 रुपये फाइनल डिविडेंड), हिमाद्री केमिकल (0.5 रुपये), ICICI Lombard (6 रुपये), इंडियन होटल्स (1.75 रु), इंडियामार्ट (20 रुपये), इंडियन बैंक (12 रुपये)
इसके अलावा 7 जून को ही रिचफील्ड फाइनेंशियल सर्विसेज (0.8 रुपये फाइनल डिविडेंड), SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज (1.2 रुपये), यूनो मिंडा (1.35 रुपये) के शेयर भी एक्स-डिविडेंड होंगे।