बुक कर दी FD तो फटाफट कर लें ये 1 काम, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
Business News May 10 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
FD पर बचाना है टैक्स तो फटाफट कर लें ये काम
अगर आपने भी बैंक में एफडी की है और एफडी पर कमाए गए ब्याज पर टैक्स बचाना चाहते हैं तो एक काम फटाफट कर लें, वरना नुकसान हो सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
Tax सेविंग के लिए Form 15G और 15H भरना जरूरी
किसी भी बैंक में FD में निवेश करने के बाद टैक्स सेविंग के लिए Form 15G और Form 15H भरना जरूरी होता है। अगर इसे समय पर नहीं दिया तो एफडी पर कमाए गए ब्याज पर बैंक टीडीएस काट लेगा।
Image credits: freepik
Hindi
जाने कब जमा करना होता है Form 15G और Form 15H
IT नियमों के मुताबिक, हर वित्त वर्ष की शुरुआत में एफडी स्कीम में निवेश करने वाले कस्टमर्स को बैंक में Form 15G और Form 15H जमा करना होता है।
Image credits: freepik
Hindi
किसे फॉर्म 15G और किसे 15H जमा करना जरूरी
FD पर टैक्स छूट के लिए 60 साल से कम उम्र के लोगों को फॉर्म 15G भरकर जमा करना पड़ता है। वहीं, 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को फॉर्म 15H जमा करना पड़ता है।
Image credits: freepik
Hindi
FD पर कमाया 40 हजार से ज्यादा ब्याज तो Form 15G भरें
बता दें कि अगर कोई शख्स FD पर किसी एक वित्त वर्ष में 40,000 रुपये से ज्यादा का ब्याज कमाता है और उसने Form 15G नहीं भरा, तो बैंक 10% TDS काटेगा।
Image credits: freepik
Hindi
Form 15G नहीं भरने और PAN कार्ड न देने पर कटेगा 20% TDS
पैन कार्ड नहीं देने पर बैंक 20% TDS काट सकता है। हालांकि, अगर बैंक FD पर कमाए ब्याज पर TDS काटता है और आप टैक्स के दायरे में नहीं हैं तो ITR फाइल कर रिटर्न ले सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सीनियर सिटिजंस को 50,000 रुपये तक के ब्याज पर छूट
वहीं, सीनियर सिटिजंस को एक वित्त वर्ष में एफडी से 50,000 रुपये तक के ब्याज पर छूट है। इससे ज्यादा पर उसे फॉर्म 15H जमा करना बेहद जरूरी है।