JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 27 सितंबर को बंद हुआ। आखिरी दिन निवेशकों ने अच्छा रिस्पांस दिया, जिसकी बदौलत यह 37.37 गुना सब्सक्राइब हुआ।
रिटेल निवेशकों के लिए 2,47,78,761 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे। वहीं 25,54,48,998 शेयर्स के लिए आवेदन मिले। रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में ये IPO 10.31 गुना सब्सक्राइब हुआ।
क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 7,43,36,284 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे। जबकि कुल 4,24,36,96,632 शेयर्स के लिए आवेदन मिले। यानी 57 गुना सब्सक्राइब हुआ।
वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 3,71,68,141 शेयर्स रिजर्व थे, जबकि कुल 59,41,46,448 शेयर्स के लिए आवेदन मिले। इस कैटेगरी में IPO 16 गुना सब्सक्राइब हुआ।
बता दें कि JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ का प्राइस बैंड 113 से 119 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। इसके हर एक शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।
JSW Infrastructure के आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में 5 अक्टूबर को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
वहीं, JSW Infrastructure के आईपीओ की लिस्टिंग 6 अक्टूबर को BSE और NSE पर होगी। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 2800 करोड़ रुपए जुटाएगी।
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो JSW Infrastructure का आईपीओ फिलहाल 23 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी ये 142 रुपए पर लिस्ट हो सकता है।