पिछले कुछ महीनों में डिफेंस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है। इस दौरान मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर ने सिर्फ 3 महीने में इन्वेस्टर्स का पैसा डबल कर दिया है।
हालांकि, बजट के बाद से ही इस शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार को भी शेयर में 0.67 प्रतिशत की गिरावट आई थी और शेयर 4,975 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ था।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाइएस्ट लेवल से 15 प्रतिशत नीचे आ चुका है। स्टॉक ने कुछ हफ्तों पहले 5860 रुपये का नया 52 वीक हाई बनाया था।
पिछले 5 दिनों में ही मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के स्टॉक में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म्स को भी इसमें गिरावट का ट्रेंड नजर आ रहा है।
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज का अनुमान है कि आने वाले समय में ये स्टॉक अपने मौजूद भाव से गिरकर 1165 रुपए के स्तर तक आ सकता है।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के स्टॉक में मौजूदा लेवल से करीब 76 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को इस स्टॉक से बाहर निकलने की सलाह दी है।
फिलहाल मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के आसपास है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।