Hindi

3 महीने में ही डबल की रकम, अब लगातार टूट रहा ये स्टॉक, जानें क्या करें

Hindi

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर ने बजट से पहले किया मालामाल

पिछले कुछ महीनों में डिफेंस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है। इस दौरान मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर ने सिर्फ 3 महीने में इन्वेस्टर्स का पैसा डबल कर दिया है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

बजट के बाद लगातार नीचे आ रहा मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर

हालांकि, बजट के बाद से ही इस शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार को भी शेयर में 0.67 प्रतिशत की गिरावट आई थी और शेयर 4,975 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ था।

Image credits: Freepik@shashikasameeraj
Hindi

ऑलटाइम हाई से 15% गिर चुका स्टॉक

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाइएस्ट लेवल से 15 प्रतिशत नीचे आ चुका है। स्टॉक ने कुछ हफ्तों पहले 5860 रुपये का नया 52 वीक हाई बनाया था।

Image credits: iSTOCK
Hindi

5 दिनों में ही 2.5% से ज्यादा टूट चुका स्टॉक

पिछले 5 दिनों में ही मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के स्टॉक में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म्स को भी इसमें गिरावट का ट्रेंड नजर आ रहा है।

Image credits: Freepik@KSerg
Hindi

जानें अभी कितना गिर सकता है मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज का अनुमान है कि आने वाले समय में ये स्टॉक अपने मौजूद भाव से गिरकर 1165 रुपए के स्तर तक आ सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक से बाहर निकलने की सलाह दी

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के स्टॉक में मौजूदा लेवल से करीब 76 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को इस स्टॉक से बाहर निकलने की सलाह दी है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

जानें कितना है मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का मार्केट कैप

फिलहाल मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के आसपास है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

Image credits: iSTOCK

जानें एक हफ्ते में कितना महंगा हुआ Gold, चांदी भी नहीं पीछे

1 के बना दिए 11 लाख, जानें किस फंड में इतने धांसू तरीके से बढ़ा पैसा

Ambani ने बेटे-बहू को गिफ्ट किया दुबई का आलीशान विला, जानें कीमत

इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को दें ये गिफ्ट, मिलेगी Financial Security