Hindi

इन 2 राज्यों के बॉर्डर पर बना है नवापुर स्टेशन

भारतीय रेलवे के नवापुर स्टेशन का आधा हिस्सा गुजरात में तो बाकी का हिस्सा महाराष्ट्र में आता है। ये स्टेशन गुजरात-महाराष्ट्र के बॉर्डर पर स्थित है।

Hindi

आधा हिस्सा गुजरात तो बाकी का महाराष्ट्र में

नवापुर स्टेशन की कुल लंबाई 800 मीटर है। इसमें 500 मीटर का हिस्सा गुजरात में, जबकि 300 मीटर का हिस्सा महाराष्ट्र में आता है।

Image credits: google
Hindi

एक हिस्सा गुजरात के तापी तो दूसरा महाराष्ट्र के नंदुरबार में

नवापुर स्टेशन का एक हिस्सा गुजरात के तापी जिले में आता है। वहीं इसका दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में पड़ता है।

Image credits: google
Hindi

जब स्टेशन बना तो नहीं हुआ था राज्यों का बंटवारा

दरअसल, जब ये रेलवे स्टेशन बना तब दोनों राज्यों का बंटवारा नहीं हुआ था। 1 मई, 1961 को महाराष्ट्र और गुजरात अलग राज्य बने और ये स्टेशन भी बंट गया।

Image credits: google
Hindi

स्टेशन की ये बेंच आधी गुजरात, आधी महाराष्ट्र में

नवापुर स्टेशन पर एक बेंच रखी हुई है, जो कि आधी गुजरात ओर आधी महाराष्ट्र में है। लोग इस बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाते हैं। ये सेल्फी प्वाइंट भी है।

Image credits: google
Hindi

टिकट विंडो महाराष्ट्र तो स्टेशन मास्टर का कमरा गुजरात में

नवापुर स्टेशन में टिकट लेने के लिए महाराष्ट्र जाना पड़ता है, जबकि स्टेशन मास्टर गुजरात में बैठते हैं। यानी टिकट खिड़की और स्टेशन मास्टर का कक्ष अलग-अलग राज्यों में हैं।

Image credits: google
Hindi

3 प्लेटफॉर्म का है नवापुर स्टेशन

नवापुर रेलवे स्टेशन में कुल 3 प्लेटफॉर्म हैं। इसके अलावा यहां 4 रेलवे ट्रैक्स हैं। यह स्टेशन जलगांव-सूरत रेलवे लाइन पर पड़ता है।

Image credits: google
Hindi

नवापुर में 4 भाषाओं में होता है अनाउंसमेंट

नवापुर रेलवे स्टेशन पर कुल 4 भाषाओं में अनाउंसमेंट होता है। इनमें हिंदी, अंग्रेजी के अलावा गुजराती और मराठी भाषाएं शामिल हैं।

Image credits: google
Hindi

इंडियन रेलवे का इकलौता अनोखा स्टेशन

इंडियन रेलवे में नवापुर एक इकलौता स्टेशन है, जो कि दो राज्यों की सीमा पर स्थित है। 

Image credits: google

किसी हीरोइन से कम नहीं इस बिजनेसमैन की इकलौती बेटी, देखें PHOTOS

जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं अंबानी खानदान की बहू-बेटियां

भारत के तीसरे सबसे अमीर शख्स की बेटी है ये महिला, इतने करोड़ की मालकिन

ये हैं देश के 9वें सबसे अमीर शख्स की बेटी, फिल्मों में कर चुकीं काम