कोरोना महामारी के बाद से हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) की मांग और जागरूकता बढ़ी है। ऐसे में अब सिंगल के साथ ही पूरे परिवार को कवर करने फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस पसंद कर रहे हैं
न्यूक्लियर फैमिली बढ़ने से हेल्थ पर होने वाले खर्च का बोझ सीधा परिवार के एक ही सदस्य पर पड़ता है। ऐसे में मेडिकल खर्चों को देखते हुए परिवार का हेल्थ इंश्योरेंस टेंशन फ्री होता है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, फैमिली फ्लोटर लेने के कई फायदे हैं। इसमें एक ही प्रीमियम में परिवार के हर सदस्य को इंश्योरेंस कवर मिलता है। सिंगल हेल्थ इंश्योरेंस की बजाय ज्यादा बचत होती है।
फैमिली फ्लोटर को इस तरह बनाया गया है कि वह जरूरतों को पूरा करता है। इसमें परिवार के हर सदस्य की उम्र देखे बिना एक समान कवर मिलता है। कई बीमारियों के लिए अलग से पैसे नहीं देने पड़ते
ज्यादातर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां फैमिली फ्लोटर में आसान और कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन का फायदा देती हैं। इसमें मेडिकल बिल का निपटारा करने में परेशानी नहीं होती है।
फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस में बीमारी के वक्त अचानक पैसों की परेशानी नहीं झेलनी पड़ती है। कैशलेस ट्रीटमेंट से बिलिंग की प्रक्रिया भी पारदर्शी रहती है और अस्पताल मनमानी नहीं कर पाते।
हेल्थ इंश्योरेंस लेने से मेडिकल बिल की टेंशन नहीं रहती टैक्स में भी छूट मिलती है। इनकम टैक्स की धारा 80डी के तहत टैक्स में छूट मिलती है।
जॉब वाले 25,000 रु. तक छूट क्लेम कर सकते हैं। 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 25,000 के अलावा एक्स्ट्रा 25,000 रु. तक छूट क्लेम कर सकते हैं। 5,000 रु. छूट हेल्थ चेकअप के लिए मिलता है।