एशियन पेंट्स ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा गिरा है। मंगलवार को शेयर 0.40% बढ़कर 2,968 रुपए के भाव पर बंद हुआ। गुरुवार को शेयर पर असर दिखेगा।
मंगलवार को कंपनी का शेयर 0.75% गिरकर 1,057 रुपए के भाव पर बंद हुआ। कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी है 30 सितंबर, 2024 को MD और CEO अनुज पोद्दार इस्तीफी देंगे।
मंगलवार को शेयर 0.40% बढ़कर 2,460 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि वह 200 mn पाउंड सब्सिडियरी Norton Motorcycles में निवेस करने जा रही है।
मंगलवार को शेयर 0.23 प्रतिशत बढ़कर 1,411 रुपए के भाव पर बंद हुआ। मिर्गी की दवा TOPIRAMATE CAPSULES के लिए ANDA की मंजूरी मिल गई है।
मंगलवार को शेयर 3% गिरकर 155 रुपए पर बंद हुआ था। बोर्ड बैठक में FCCB से रकम जुटाने पर फैसला हुआ है। FCCBs यानी फॉरेन करेंसी कन्वर्टेबल बॉन्ड्स हैं, जो पैसे जुटाने का तरीका है।
मंगलवार को शेयर 0.5% गिरकर 51.64 रुपए पर बंद हुआ। ESAF Small Finance Bank ने जानकारी दी कि RBI ने Kadambelil Paul Thomas को फिर से एमडी-सीईओ बनाने की मंजूरी दे दी है।
मंगलवार को शेयर 2% गिरकर 1,030 रुपए पर बंद हुआ था। मंगलवार को कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। जिसका असर गुरुवार को देखने को मिल सकता है।
मंगलवार को कंपनी का शेयर 0.23% गिरकर 884 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने बताया कि भारत, मिडिल ईस्ट, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में 1,100 करोड़ का ट्रांसमिशन- डिस्ट्रीब्यूशन ऑर्डर मिला है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।