Hindi

गुरुवार को 8 STOCKS पर रखें नजर, जानें कौन सा शेयर कराएगा बंपर कमाई

Hindi

1. Asian Paints Ltd Q1 Results

एशियन पेंट्स ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा गिरा है। मंगलवार को शेयर 0.40% बढ़कर 2,968 रुपए के भाव पर बंद हुआ। गुरुवार को शेयर पर असर दिखेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Bajaj Electricals Share

मंगलवार को कंपनी का शेयर 0.75% गिरकर 1,057 रुपए के भाव पर बंद हुआ। कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी है 30 सितंबर, 2024 को MD और CEO अनुज पोद्दार इस्तीफी देंगे।

Image credits: Getty
Hindi

3. TVS Motor Company Ltd Share

मंगलवार को शेयर 0.40% बढ़कर 2,460 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि वह 200 mn पाउंड सब्सिडियरी Norton Motorcycles में निवेस करने जा रही है।

Image credits: Our own
Hindi

4. Glenmark Pharmaceuticals Share

मंगलवार को शेयर 0.23 प्रतिशत बढ़कर 1,411 रुपए के भाव पर बंद हुआ। मिर्गी की दवा TOPIRAMATE CAPSULES के लिए ANDA की मंजूरी मिल गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Zee Entertainment Enterprises Ltd

मंगलवार को शेयर 3% गिरकर 155 रुपए पर बंद हुआ था। बोर्ड बैठक में FCCB से रकम जुटाने पर फैसला हुआ है। FCCBs यानी फॉरेन करेंसी कन्वर्टेबल बॉन्ड्स हैं, जो पैसे जुटाने का तरीका है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

6. ESAF Small Finance Bank

मंगलवार को शेयर 0.5% गिरकर 51.64 रुपए पर बंद हुआ। ESAF Small Finance Bank ने जानकारी दी कि RBI ने Kadambelil Paul Thomas को फिर से एमडी-सीईओ बनाने की मंजूरी दे दी है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

7. Just Dial Share

मंगलवार को शेयर 2% गिरकर 1,030 रुपए पर बंद हुआ था। मंगलवार को कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। जिसका असर गुरुवार को देखने को मिल सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

8. KEC International Ltd Share

मंगलवार को कंपनी का शेयर 0.23% गिरकर 884 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने बताया कि भारत, मिडिल ईस्ट, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में 1,100 करोड़ का ट्रांसमिशन- डिस्ट्रीब्यूशन ऑर्डर मिला है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: freepik