Hindi

IREDA Stock : इरेडा को लेकर आई बड़ी खबर, गुरुवार को रखें शेयर पर नजर

Hindi

IREDA Share

मंगलवार, 16 जुलाई को इरेडा का शेयर 6% गिरकर 272 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था। अब कंपनी एक निवेश की जानकारी दी है, जिसके बाद गुरुवार को शेयर पर नजर रखने की सलाह दी जा रही है।

Image credits: freepik
Hindi

इरेडा कंपनी की न्यूज क्या है

IREDA नेपाल में 900 मेगावाट अपर करनाली हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के लिए SJVN साथ GMR अपर करनाली हाइड्रो पावर, करनाली ट्रांसमिशन में 10% के निवेश की मंजूरी दी है।

Image credits: Getty
Hindi

IREDA कितना निवेश करेगी

ताजा जानकारी के मुताबिक, Indian Renewable Energy करनाली हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट में कुल 290 करोड़ रुपए का निवेश होगा।

Image credits: freepik
Hindi

IREDA शेयर का प्रदर्शन

पिछले एक हफ्ते में इरेडा का शेयर 13% बढ़ा है। एक महीने में शेयर में 50 फीसदी और तीन महीने में 70% की तेजी आई है। इस साल 2024 में अब तक शेयर 170 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

Image credits: freepik
Hindi

इरेडा शेयर में खरीदारी

इरेडा में अभी विदेशी निवेशक खरीदारी कर रहे हैं। मार्च 2024 में उनकी हिस्सेदारी 1.36% थी जो जून में 2.7% हो गई। हालांकि, म्युचूअल फंड्स की हिस्सेदारी घटकर 9 से 4 स्कीम पर आ गया है।

Image credits: freepik
Hindi

IREDA स्टॉक का फ्यूचर

फिलिपकैपिटल के अनुसार, इरेडा शेयर में यहां से 55% की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले इसका टारगेट 110 रुपए रखा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टॉक में तेजी को कोई वजह नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

इरेडा को लेकर क्या है रिपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि इरेडा में भले ही लोन ग्रोथ हाई है लेकिन रिटर्न रेश्यो हल्के हैं और निजी सेगमेंट में एक्सपोजर बहुत ज्यादा है। चार्ट में RSI 83.6 है, मतलब ओवरब्रॉट है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

Best Fund: 11 महीने में डबल किया पैसा, HDFC के इस फंड ने किया मालामाल

Tyre Stocks : इन टायर स्टॉक्स में लगा दें पैसा, होगा जबरदस्त मुनाफा !

हमारा एक ही दामाद..जानें क्यों नीता अंबानी ने आनंद को लेकर कही ये बात

210% से ज्यादा रिटर्न दे चुका है ये चवन्नी स्टॉक, एक खबर से मची लूट