Yes Bank : बिकने वाला है यस बैंक का 51% हिस्सा? जानें खरीदार कौन
Business News Jul 10 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Social media
Hindi
यस बैंक कौन खरीद रहा है
यस बैंक में 51% हिस्सा खरीदने के लिए कई कंपनियां लाइन में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लूमबर्ग ने जानकारी दी है कि First Abu Dhabi Bank भी यस बैंक के खरीदारों में शामिल हो सकता है।
Image credits: Social media
Hindi
Yes Bank का हिस्सा कितने में बिकेगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा बाजार भाव के आधार पर Yes Bank की हिस्सेदारी खरीदने की डील करीब 5 अरब डॉलर की हो सकती है।
Image credits: Twitter
Hindi
यस बैंक का मार्केट कैप कितना है
यस बैंक के शेयर में इस साल आई बढ़त से बैंक का मार्केट कैप करीब साढ़े 9 अरब डॉलर हो गया है। अबु धाबी बैंक के अलावा जापान के दो फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन भी इसके खरीदारों में हैं।
Image credits: freepik
Hindi
जापान की कौन सी कंपनी बनेगी खरीदार
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, जापान की Mitsubishi UFJ Financial Group और Sumitomo mitsui financial group भी यस बैंक की हिस्सेदारी खरीदने में इंस्ट्रेस्टेड है।
Image credits: freepik
Hindi
यस बैंक का क्या कहना है
फर्स्ट अबूधाबी बैंक, मित्सुबिशी यूएफजे और सुमितोमो मुत्सुई के साथ यस बैंक ने अभी इस डील को लेकर किसी तरह की आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
Image credits: freepik
Hindi
क्या यस बैंक डील करेगा
रिपोर्ट्स का कहना है कि अभी इस डील को लेकर सिर्फ चर्चाएं हैं। डील से जुड़े अंतिम फैसले में बदलाव हो सकता है। यह भी हो सकता है कि डील से यस बैंक पीछे हट जाए, कोई दूसरा ऑप्शन चुन ले।
Image credits: freepik
Hindi
यस बैंक की सफाई
मंगलवार को यस बैंक ने उस बात को अनुमान पर आधारित बताया, जिसे लेकर मीडिया में खबर थी कि बैंक का 51 प्रतिशत हिस्सा बेचने के लिए RBI ने मंजूरी दे दी है।