इस शेयर में ब्रोकरेज हाउस ने दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट 770 रुपए से बढ़ाकर 900 रुपए कर दिया है। इस स्टॉक्स से कुछ ही समय में शानदार रिटर्न मिल सकता है।
फाइनेंशियल ईयर 24 में कंपनी नए लॉन्च में तेजी लाने वाली है। आने वाले दो साल में ऑपरेटिंग कैश फ्लो में 20 फीसदी CAGR और 3 साल रेंटल इनकम में 15 फीसदी CAGR का अनुमान है।
ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक्स को भी पोर्टफोलियो में जोड़ने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,580 से बढ़ाकर 2,150 रुपए कर दिया है।
प्रेस्टिज एस्टेट कंपनी के कई प्रोजेक्ट लॉन्च होने वाला है। कॉमर्शियल और रेंटल सेगमेंट में एक्सपर्ट्स के ग्रोथ की अच्छी उम्मीद है। आने वाले समय में शेयर में जबरदस्त उछाल आ सकता है।
ब्रोकरेज शेयर पर सबसे ज्यादा बुलिश हैं। बॉय रेटिंग 3000 से बढ़ाकर 4,000 कर दिया है, जो तिमाही आधार पर बुकिंग वैल्यू के हाई लेवल पर है। वित्त-वर्ष 24 की बुकिंग वैल्यू सबसे ज्यादा थी।
गोदरेज प्रॉपर्टीज आगे की लॉन्च पाइपलाइन और लैंड पार्सल री रेटिंग के बड़े कारण हैं। 2 साल में बुकिंग वैल्यू में 15% CAGR अनुमान है।
ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक में ADD से कम कर बिकवाली की सलाह दी है। इसका लक्ष्य बढ़ाकर 1,275 से 1,600 रुपए कर दिया गया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, इसकी ग्रोथ में चुनौती हो सकती है।
मंगलवार 25 जून, 2024 को ओबेरॉय रियलिटी शेयर का भाव 1,829.10 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। जिसकी ग्रोथ को लेकर चुनौती होने का अनुमान है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।