बजट से पहले रियल एस्टेट के इन स्टॉक्स पर लगा दें दांव, बरसेगा पैसा !
Business News Jun 25 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:freepik
Hindi
1. DLF
इस शेयर में ब्रोकरेज हाउस ने दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट 770 रुपए से बढ़ाकर 900 रुपए कर दिया है। इस स्टॉक्स से कुछ ही समय में शानदार रिटर्न मिल सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
डीएलएफ में ग्रोथ की उम्मीद
फाइनेंशियल ईयर 24 में कंपनी नए लॉन्च में तेजी लाने वाली है। आने वाले दो साल में ऑपरेटिंग कैश फ्लो में 20 फीसदी CAGR और 3 साल रेंटल इनकम में 15 फीसदी CAGR का अनुमान है।
Image credits: freepik
Hindi
2. Prestige Estates Share
ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक्स को भी पोर्टफोलियो में जोड़ने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,580 से बढ़ाकर 2,150 रुपए कर दिया है।
Image credits: freepik
Hindi
ग्रोथ की जबरदस्त उम्मीद
प्रेस्टिज एस्टेट कंपनी के कई प्रोजेक्ट लॉन्च होने वाला है। कॉमर्शियल और रेंटल सेगमेंट में एक्सपर्ट्स के ग्रोथ की अच्छी उम्मीद है। आने वाले समय में शेयर में जबरदस्त उछाल आ सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
3. Godrej Properties Share
ब्रोकरेज शेयर पर सबसे ज्यादा बुलिश हैं। बॉय रेटिंग 3000 से बढ़ाकर 4,000 कर दिया है, जो तिमाही आधार पर बुकिंग वैल्यू के हाई लेवल पर है। वित्त-वर्ष 24 की बुकिंग वैल्यू सबसे ज्यादा थी।
Image credits: freepik
Hindi
कितनी बढ़ेगी बुकिंग वैल्यू
गोदरेज प्रॉपर्टीज आगे की लॉन्च पाइपलाइन और लैंड पार्सल री रेटिंग के बड़े कारण हैं। 2 साल में बुकिंग वैल्यू में 15% CAGR अनुमान है।
Image credits: freepik
Hindi
4. Oberoi Realty Share
ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक में ADD से कम कर बिकवाली की सलाह दी है। इसका लक्ष्य बढ़ाकर 1,275 से 1,600 रुपए कर दिया गया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, इसकी ग्रोथ में चुनौती हो सकती है।
Image credits: freepik
Hindi
Oberoi Realty Share Price
मंगलवार 25 जून, 2024 को ओबेरॉय रियलिटी शेयर का भाव 1,829.10 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। जिसकी ग्रोथ को लेकर चुनौती होने का अनुमान है।
Image credits: Getty
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।