Hindi

5 जुलाई को इस शेयर में दिख सकता है जोश, बनाए रखें नजर

Hindi

RVNL पर बड़ी अपडेट

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने गुरुवार को जानकारी दी कि भारत और विदेशों में फ्यूचर प्रोजेक्ट पर सहयोग के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोशन लिमिटेड (DMRC) के साथ MoU साइन किए हैं।

Image credits: freepik
Hindi

RVNL क्या काम करती है

अब RVNL आगामी प्रोजेक्ट पर DMRC साथ काम करेगा। DMRC देश-विदेश में मेट्रो, रेलवे, हाई-स्पीड रेल, हाईवे, मेगा-ब्रिज, टनल्स, इंस्टीट्यूशनल बिल्डिंग्स सर्विस प्रोवाइडर का काम करता है।

Image credits: Getty
Hindi

RVNL के शेयर का परफॉर्मेंस

गुरुवार को RVNL के शेयर में 0.54 फीसदी का उछाल आया। यह स्टॉक 419.20 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस शेयर ने कुछ समय में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

RVNL Share का रिटर्न

पिछले एक साल में आरवीएनएल कंपनी के शेयर में 243.75 प्रतिशत का उछाल आया है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 431.80 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

RVNL का मुनाफा

रेल विकास निगम लिमिटेड ने मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 33.2% की सालाना बढ़ोतरी करते हुए 478.6 करोड़ का मुनाफा कमाया है, जो एक साल पहले 359 करोड़ रुपए था।

Image credits: Getty
Hindi

RVNL की आय कितनी है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑपरेशन से RVNL कंपनी की आय 17.4 प्रतिशत बढ़कर 6,714 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5,719.8 करोड़ था।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

Amul के साथ बिजनेस कर कमाएं पैसा, कैसे खोलें स्टोर, कितना आएगा खर्च?

अग्निवीर किस तरह भरते हैं इनकम टैक्स रिटर्न, जानें उन्हें कितनी छूट

20 लाख के जूते, 4 लाख की ड्रेस, कौन ये महिला जो रहतीं 50 Cr के घर में

100 Cr से ज्यादा की संपत्ति का मालिक है भोले बाबा,4 करोड़ का तो आश्रम