रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने गुरुवार को जानकारी दी कि भारत और विदेशों में फ्यूचर प्रोजेक्ट पर सहयोग के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोशन लिमिटेड (DMRC) के साथ MoU साइन किए हैं।
अब RVNL आगामी प्रोजेक्ट पर DMRC साथ काम करेगा। DMRC देश-विदेश में मेट्रो, रेलवे, हाई-स्पीड रेल, हाईवे, मेगा-ब्रिज, टनल्स, इंस्टीट्यूशनल बिल्डिंग्स सर्विस प्रोवाइडर का काम करता है।
गुरुवार को RVNL के शेयर में 0.54 फीसदी का उछाल आया। यह स्टॉक 419.20 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस शेयर ने कुछ समय में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।
पिछले एक साल में आरवीएनएल कंपनी के शेयर में 243.75 प्रतिशत का उछाल आया है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 431.80 रुपए है।
रेल विकास निगम लिमिटेड ने मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 33.2% की सालाना बढ़ोतरी करते हुए 478.6 करोड़ का मुनाफा कमाया है, जो एक साल पहले 359 करोड़ रुपए था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑपरेशन से RVNL कंपनी की आय 17.4 प्रतिशत बढ़कर 6,714 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5,719.8 करोड़ था।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।