Hindi

5 रुपए वाला शेयर दे रहा खुद से 4 गुना डिविडेंड, जानें किसे होगा फायदा

Hindi

Taparia Tools दे रही बंपर डिविडेंड

शेयर मार्केट में ऐसे कई पेनी स्टॉक्स हैं, जो शानदार रिटर्न के साथ बेहतरीन डिविडेंड भी देते हैं। इन्हीं में से एक शेयर है Taparia Tools का।

Image credits: Getty
Hindi

5 रुपए से भी कम कीमत का शेयर दे रहा 20 रुपए Dividend

Taparia Tools के Stock की कीमत 5 रुपए से भी कम है, लेकिन ये शेयर अपने निवेशकों को 20 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दे रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

जानें क्या है Taparia Tools के डिविडेंट की रिकॉर्ड डेट

यानी Taparia Tools अपने निवेशकों को 200% का डिविडेंड देने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने रिकार्ड डेट 22 जुलाई तय की है।

Image credits: freepik
Hindi

फरवरी, 2024 में भी कंपनी दे चुकी 20 रुपए का डिविडेंड

BSE की वेबसाइट के मुताबिक, टापरिया टूल्स ने फरवरी, 2024 में अपने निवेशकों को प्रत्येक स्टॉक पर 20 रुपये का लाभांश दिया था।

Image credits: freepik
Hindi

2023 में कंपनी ने 2 बार दिया 77.50 रुपए का डिविडेंड

वहीं 2023 में टापरिया टूल्स ने अपने निवेशकों को दो बार डिविडेंड दिया था। पहला 16 मार्च और दूसरा डिविडेंड 26 जून को बांटा था। दोनों में ही 77.50 रुपए बतौर लाभांश दिए थे।

Image credits: freepik
Hindi

2020-21 में भी Taparia Tools ने दिया शेयरधारकों को मोटा डिविडेंड

2022 और 2021 में Taparia Tools ने अपने निवेशकों को प्रत्येक स्टॉक पर क्रमशः 102.50 रुपये और 70 रुपये का डिविडेंड दिया था।

Image credits: freepik
Hindi

क्या होता है Dividend

डिविडेंड किसी भी कंपनी के प्रॉफिट का वो हिस्सा होता है, जिसे वो नगद में अपने शेयरधारकों को बांटती है।

Image credits: Getty
Hindi

कौन करता है Dividend की सिफारिश

डिविडेंड देने की सिफारिश कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा की जाती है और कंपनी के मेंबर ही इसे अप्रूव करते हैं।

Image Credits: freepik