Hindi

पुणे की नेहा का US में जलवा, संभाल रहीं 75,000 Rs करोड़ की कंपनी

Hindi

कौन हैं नेहा नारखेड़े

पुणे की रहने वाली नेहा नारखेड़े कान्फ्लूएंट नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी चलाती हैं। वे इस कंपनी की को फाउंडर और बोर्ड मेंबर हैं। कंपनी का वैल्यूएशन करीब 75 हजार करोड़ रुपए है।

Image credits: twitter
Hindi

फोर्ब्स ने दी नेहा को जगह

भारत में जन्म लेने वाली नेहा अमेरिकी में टेक वर्ल्ड की दिग्गज हैं, जिसकी वजह से फोर्ब्स ने उन्हें सेल्फ मेड अमीर महिलाओं की लिस्ट में जगह दी है।

Image credits: twitter
Hindi

नेहा नारखेड़े की नेटवर्थ

अमेरिका में अपना परचम लहराने वाली नेहा नारखेड़े की नेटवर्थ करीब 520 मिलियन डॉलर यानी की करीब 42 हजार करोड़ रुपए के आसपास है। उनकी कमाई लगातार बढ़ रही है।

Image credits: insta
Hindi

75,000 करोड़ की कंपनी

नेहा नारखेड़े की कंपनी कान्फ्लूएंट सॉफ्टवेयर की मार्केट वैल्यूएशन 9.1 बिलियन डॉलर है। इसे भारतीय रुपए में कंवर्ट करेंगे तो यह करीब 75,000 करोड़ रुपए के आसपास पहुंचेगा।

Image credits: insta
Hindi

पुणे में हुई है नेहा की पढ़ाई

नेहा नारखेड़े का जन्म पुणे में हुआ और यहीं से उनकी पढ़ाई भी हुई है। इसके बाद पढ़ाई करने के लिए वे अमेरिका चली गईं। फिर वहीं पर ओरेकल में कुछ दिनों तक काम भी किया।

Image credits: insta
Hindi

लिंक्ड-इन में भी की नौकरी

नेहा नारखेड़े ने ओरेकल में टेक्नीकल स्टॉफ की जॉब करने के बाद लिंक्ड-इन ज्वाइन किया और यहां उन्हें सिर्फ 1 साल में ही प्रमोट कर दिया गया। उन्हें लगातार प्रमोशन मिलता रहा।

Image credits: insta
Hindi

शुरू किया कांफ्लूएंट कंपनी

नेहा नारखेड़े और उनके दो साथियों ने मिलकर साल 2014 में कांफ्लूएंट नाम से सॉफ्टवेयर कंपनी लांच कर दी। इस कंपनी ने सिर्फ 5 सालों में ही कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर लीं।

Image credits: insta
Hindi

ऑलिसर कंपनी की शुरूआत

कांन्फ्लूएंट कंपनी में 5 साल तक चीफ टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट ऑफिसर रहीं और अब वे बोर्ड मेंबर हैं। वहीं साल 2021 में नेहा ने ऑसिलर नाम की एक और कंपनी शुरू कर दी है।

Image credits: insta
Hindi

कौन हैं नेहा की प्रेरणा

नेहा नारखेड़े की बात करें तो उनकी प्रेरणास्रोत कोई और नहीं बल्कि भारत की वह महिलाएं हैं, जिन्होंने बड़े नाम किए हैं। वे इंद्रा नूयी और किरण बेदी जैसी महिलाओं को फॉलो करती हैं।

Image credits: insta

Rs.5 हजार से शुरू किया कारोबार, अब 10,750 करोड़ की कंपनी के मालिक

कौन हैं रक्षा झा, जो कबाड़ की बस से खड़ी कर रहीं करोड़ों का कारोबार

65 साल या ज्यादा है उम्र तो बंद हो जाएगा बैंक कार्ड ! जानें क्यों

टाटा या अंबानी, जानें कौन है बिजनेस और ब्रांड का किंग?