Hindi

दुनिया की 10 अजीबोगरीब JOB: कहीं किराए का BF, कहीं बगले सूंघने के पैसे

Hindi

बगले सूंघने की नौकरी (डिओडरेंट टेस्टर)

दुनिया में कई लोग ऐसे हैं, जो बगलें सूंघकर पैसा कमा रहे हैं। कई देशों में ऐसे लोग रखे जाते हैं, जो लोगों की बगलें सूंघकर ये पता करते हैं कि डियोड्रेंट ठीक है या नहीं।

Image credits: Life Buzz
Hindi

किराए का ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड

जापान में लोगों के पास काम का इतना प्रेशर है कि उनके पास रिलेशनशिप का समय ही नहीं बचता। ऐसे में वहां आसानी से किराए के ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड मिलते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

प्रोफेशनल स्लीपर

आपने कभी सोचा है कि नींद के बदले पैसे मिलें। लेकिन ये सच है। स्लीपिंग डिसॉर्डर्स और दूसरी बीमारियों पर रिसर्च करने वाले सोने के बदले पैसे देते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

लाइन में खड़े होने की नौकरी

बहुत देर लाइन में खड़े रहना काफी बोरिंग होता है। लेकिन जापान में आप चाहें तो पैसे देकर अपनी जगह किसी और को लाइन में खड़ा कर सकते हैं। इन्हें जापान में नाराबिया कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रेन में धक्का लगाने की जॉब

जापान में जब ट्रेनों में भीड़ होती है तो लोगों को गेट से अंदर करने के लिए ट्रेन पुशर रखे जाते हैं। मतलब आप लोगों को धक्का देकर वहां पैसे कमा सकते हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

उल्टी साफ करने की नौकरी

रोलर कोस्टर पर राइडिंग के दौरान कई बार लोग उल्टी (Vomiting)कर देते हैं। इसे साफ करने के लिए अम्यूजमेंट पार्क लोगों को नौकरी पर रखते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पेशेवर लिपटने वाला

जापान में अगर कोई लड़का या लड़की अपने BF-GF को मिस कर रहा है तो वो पेशेवर हग करने (लिपटने) वालों की सर्विस ले सकता है। है ना अजीबोगरीब जॉब।

Image credits: Freepik
Hindi

डॉग फूड टेस्टर

डॉग फूड टेस्टर की नौकरी में कुत्ते या फिर दूसरे पालतू जानवरों के लिए बनाए गए खाने को टेस्ट करना होता है। इस काम के बदले लोगों को मोटी सैलरी मिलती है।

Image credits: Life Buzz
Hindi

बिजली का झटका देने की नौकरी

मेक्सिकों के पब या बार में जब लोग ज्यादा पीकर टल्ली हो जाते हैं तो उनका नशा उतारने के लिए ऐसे लोग रखे जाते हैं, जो बिजली के झटके देते हैं।

Image credits: Just Energy
Hindi

चिकन का लिंग पता करने की जॉब

आपने कभी सोचा है कि चूजे का लिंग पता करने के भी पैसे मिल सकते हैं। लेकिन ये सच है। कई देशों में चिकन का जेंडर पता करने के भी पैसे मिलते हैं।

Image Credits: freepik